Yamaha YZF R3 Details धमाकेदार फीचर्स के साथ हुई लांच,तोड़ेगी कई रिकॉर्ड

Yamaha YZF R3 Details:स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में चर्चित यामाहा ने अपनी बाइक Yamaha YZF R3 को भारतीय बाजार मे अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया हैं, जिसके बाद से भारतीय बाइक बाजार में यामाहा की इस बाइक का क्रेज देखने को मिल रहा हैं|

Yamaha YZF R3 Details Design

YZF R3 Details Design :YZF R3 की अगर बात की जाये तो Diamond चेसिस के साथ इस बाइक के काफी सारे फ़ीचर्स और लुक अपनी ओल्ड Version Bike R1 से मिलते जुलते दिखाई देते हैं, जो कभी भारतीय स्पोर्ट बाइक के शौकीन लोगो की पसंद हुआ करती थी|
 यामाहा ने अपने इस Version में भी काफी सारे बदलाव और फीचर्स नए जोड़े हैं, जो की इसे स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में एक बेहतर लुक्स और डिज़ाइन देने का काम करते हैं|

Yamaha YZF R3 Details Features

Yamaha YZF R3 Details Feature: इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टैकोमीटर और 2 डिजिटल ट्रिपमीटर के आलावा गेयर इंडिकेटर, Low फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल वॉच, डे टाइम रनिंग लाइट, शिफ्ट लाइट के साथ LED हेड लाइट, LED ब्रेक लाइट, LED टर्न लाइट जैसे अनेक फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं|

ये सारे फीचर्स मिलकर YZF R3 को एक बेहतर और उपयोगी राइडर बाइक बनाती हैं |जिसका मुख्य कारण है की यामाहा हर अपकमिंग बाइक मे कुछ अपडेट कर के ही बाइक को लॉंच करती है जिससे की ग्राहको को इसके बाइक का बेसबरी से इंतज़ार रहता है|

FeaturesDetails
ChassisDiamond Chasis
Milage35km/l
Engine
321 cc BS6, Dual-cylinder
Fuel Tank14 ltr
Suspension
Front: USD Telescopic Forks, Rear: Mono-cross
ColourIcon Blue, Yamaha Black
BrakeDual Channel ABS,Front:298mm,Rear:220mm
wheel17 inch
Transmission6 Speed Manual Gear Box
DesignResembles the Old Yamaha R1
Fuel Delivery systemFuel Injection
___Features___

Yamaha YZF R3 Details on Road Price

YZF R3 Details on Road Price: Yamaha YZF R3 की कीमत की बात करे तो यह बाइक ₹ 4,64,900 एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध हैं, OnRoad Price की बात की जाये तो ₹ 5,21,051 की कीमत पर उपलब्ध हैं, जिसमे ₹ 38,692 RTO और ₹ 17,459 इन्स्योरेन्स हैं| यह कीमत Delhi Bike Market पर आधारित हैं|

Yamaha YZF R3 Details Milage

R3 Details Milage: Yamaha YZF R3 के माइलेज की बात करे तो यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं, Yamaha YZF R3 में एक 14 लीटर फ्यूल कपीसिटी का पेट्रोल फ़्यूल टैंक मिलता हैं|

Yamaha YZF R3 Details Engine

Yamaha YZF R3 में ड्यूल सिलेंडर के साथ 321 cc का Bs6 इंजन मिलता हैं, जो 41.4 bhp @ 10750 rpm का मैक्सिमम पॉवर और 29.5 Nm @ 9000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता हैं, इसके इंजन में एक 6 स्पीड वाला मेनुअल गेयर बॉक्स इंजन के साथ कनेक्टेड हैं, जो इस बाइक को बेहतर Speed देने में सक्षम हैं|

इसमें 1 गेयर नीचे की तरफ और बाकि के 5 गेयर ऊपर की तरफ लगते हैं, जो की सभी स्पोर्ट बाइक्स में एक समान होते हैं|

Yamaha YZF R3 Details Colour Options

R3 सिंगल वैरिएंट के साथ 2 कलर ऑप्शन में देखने के लिए मिलती हैं, जिनमे Icon Blue और Yamaha Black कलर शामिल है|

Yamaha YZF R3 Details Suspension, Brake & Wheels

इस बाइक मे USD Telescopic Forks फ्रंट और Mono-cross Rear सस्पेंशन और Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 298 mm साइज़ और बैक में 220 mm साइज़ का ड्यूल डिस्क ब्रेक हैं, जो बाइक को एक बेहतर कट्रोलिंग सिस्टम Provide कराता हैं|

YZF R3 आगे 110/70 – R17 साइज और पीछे की तरफ 140/70 – R17 साइज के ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंटऔर रेयर में 17-17 इंच के अलॉय मिलते हैं|


Leave a comment