Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India:बेहतरीन फीचर्स और कैमरा के साथ होगा लॉंच,पढे पूरी डीटेल

Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India:वीवो (Vivo) ने 14 नवंबर को चीन में Vivo X100 और X100 Pro लॉन्च किया था। अब इन फोन्स के ग्लोबल लॉन्च की डिटेल सामने आ गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Vivo X100 Pro 5G को ग्लोबली 14 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वीवो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर Vivo X100 और X100 Pro लॉन्च को स्ट्रीम करेगा। जानें फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल।

वीवो स्मार्टफोन कंपनी जल्द लेकर आने वाला है। X सीरीज का नया स्मार्टफोन ये फोन कुल 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का पहला वेरिएंट Vivo X100 और दूसरा Vivo X100 Pro होगा। इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। जिसके बाद वीवो ने ये खुलासा किया है। अपने इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर देगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Table Of Content

1>Vivo X100 Pro Camera
2>Vivo X100 Pro Display
3>Vivo X100 Pro Battery And charger
4>Vivo X100 Pro Processor
5>Vivo X100 Pro Price In India
6>Vivo X100 Pro Launch Date In India
7>Vivo X100 Pro Specifications

Vivo X100 Pro Camera

Vivo के इस फोन कैमरा काफी तगड़ा लेवल का दिया गया है।Vivo X100 Pro Camera DSLR को कड़ी टक्कर देता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलिफोटो कैमरा 4.3x डिजिटल जूम के साथ मिल जायेगा। एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे से 8K @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में सामने की तरफ 32 MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।

Vivo X100 Pro Display

Vivo X100 Pro Display के बारे मे बात करे तो Vivo कंपनी के इस आने वाले फोन Vivo X100 Pro 5G में डिस्पले क्वालिटी भी काफी बवाल मिल रहा है। इस फोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1260×2800 और पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। जिसके मदद से स्मार्टफोन काफी स्मूद चलता है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है

Vivo X100 Pro Battery And charger

Vivo के इस तगड़े स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी अच्छा खासा दिया जा रहा है। Vivo X100 Pro 5G में 5400 mAh का बड़ा बैटरी उपलब्ध है। साथ में 100W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ मिल जायेगा। इस मोबाइल को 0% से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर 12 घंटे तक इस फोन का उपयोग कर सकते हैं।

Vivo X100 Pro Processor

Vivo X100 Pro Processor:Vivo X100 Pro 5G में प्रोसेसर भी काफी धांसू मिल रहा है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 का ताकतवर प्रोसेसर यूज हुआ है। जो की 8 कोर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। ये प्रोसेसर पिछले जेनरेशन से लगभग 8% ज्यादा ताकतवर है।

Vivo X100 Pro Price In India

Vivo X100 और X100 Pro को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। चीन में Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन (लगभग 45,600 रुपये) थी, जबकि X100 Pro सीरीज की कीमत 4,999 युआन (लगभग 57,000 रुपये) थी। हालांकि अभी ग्लोबल प्राइस की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह इसी के आसपास होगी। स्मार्टफोन को चीन में चार कलर ऑप्शंस जैसे कि ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट में लॉन्च किए गए थे। हालांकि वीवो ने अभी तक भारत में X100 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Vivo X100 Pro Launch Date In India

Vivo X100 Pro Launch Date In India :Vivo X100 Pro 5G को कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। लेकिन वीवो कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने के लिए जुटी हुई है। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का मानना है। की इस फोन को कंपनी 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है।

Vivo X100 Pro Specifications

RAM12GB
Internal Storage256GB
Rear Camera50MP
Front32MP
Battery5400mAH
Charger100W
Display Screen6.78 inch
FlashlightLED
Sim CardDual
Supported Network5G
Finger PrintAvailable
Colour OptionStar Trail Blue, Sunset Orange, Chen Ye Black & White Moonlight
Read more: Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India:बेहतरीन फीचर्स और कैमरा के साथ होगा लॉंच,पढे पूरी डीटेल

Leave a comment