Triumph Speed 400: इस बाइक पर मिल रहा 10,000 का डिस्काउंट

Triumph Speed 400: ब्रिटिश कंपनी ट्रायंफ ने अपने Triumph Speed 400 बाइक को इसी साल जुलाई मे लॉंच किया था जिसके बाद से इस बाइक की मार्केट मे काफी ज्यादा डिमांड बनी हुई है|जिसकी वजह से Triumph कंपनी ने अपने ग्राहको के लिए एक ऑफर की घोसना की है जिसमे ग्राहको को 10,000 तक का डिस्काउंट बाइक लेने पर दिया जा रहा है|डिस्काउंट की वजह से कंपनी की बाइक की सेल्लिंग मे बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है|

Table Of Content

1>Triumph Speed 400 Discount Price

2>Triumph Speed 400 Features

3>Triumph Speed 400 Mileage

4>Triumph Speed 400 Engine

5>Triumph Speed 400 Suspension And Brake

6>Triumph Speed 400 Safety Features

Triumph Speed 400 Discount Price

Triumph Speed 400 Discount Price: इस बाइक के लांचिंग कीमत की बात करे तो इसे 2,33,000 के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉंच किया गया था,अगर हम इसके ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2,73,915 है| कंपनी ने यह ऑफर अपने पहले 10,000 ग्राहको को दिया है जो भी इस दस हजार की लिस्ट मे आता है उन्हे कंपनी की तरफ से 10,000 का डिस्काउंट दिया जायगा |ऑफर लाग्ने के बाद आपको यह बाइक 2,63,000 की कीमत मे मिल जयगी |
इसके डिस्काउंट ऑफर की date के बारे मे बात करे तो यह ऑफर आपको 31 दिसम्बर तक मिलेगा इसके बाद आपको यह बाइक अपने पुराने कीमत पर बाज़ार मे मिलेगी|

Triumph Speed 400 Features

Speed 400 Features:इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो यह कंपनी अपने ग्राहको को बहुत से फीचर्स देने वाली है,इस बाइक मे सिंगल वररिएंट के साथ तीन कलर मिलते है जो देखने मे काफी अच्छा लूक बाइक को प्रदान करते है|कंपनी ने इस बाइक को युवा वर्ग को देखते हुए बनाया है ,इसमे आपको सेमी Digital Instrument console,Analogue Speedometer के साथ स्टैंड अलार्म जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है|

FeaturesSpecification
Low Fuel Indicator Yes
USB Charging PortYes
Instrument ConsoleSemi Digital
SpeedometerAnalogue
Gear IndicatorYes
ClockYes
Displacement398.15cc
Max Power39.5 bhp @ 8000 rpm
Max Torque37.5 Nm @ 6500 rpm
Mileage29.8 kmpl
Cooling SystemLiquid Cooled
Fuel Tank Capacity13 ltr
Reserve Fuel Capacity2.6 ltr
Braking SystemDual Channel
Emission StanderedBS6 Phase 2

Triumph Speed 400 Mileage

अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह 176 केजी वजन के साथ 30 kmpl ऑन रिपोर्टड माइलेज देती है इसके साथ ही इसमे आपको एक 13 लिटर का फ्युल टंक देखने को मिलता है जिसे एक बार फुल्ल करने पर 390 किलोमीटर तक आप चला सकते है|

Triumph Speed 400 Engine

Speed 400 Engine: इस बाइक मे आपको Liquid Cooling System के साथ मे 398.15cc का Bs6 फ़ेस 2 इंजिन देखने को मिलता है|जो 39.5 bhp @ 8000 rpm का मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm @ 65000 rpm मैक्सिमम torque जनरेट करता है|इस बाइक मे सिक्स स्पीड का मानुयल गीयर बॉक्स जुड़ा होता है|जिससे की बाइक को 170केएमपीएल तक का स्पीड पकड़ने मे आसानी होती है|इस बाइक मे 1 गेयर नीचे के साइड और बाकी 5 गेयर ऊपर के साइड लगते है|

Triumph Speed 400 Suspension And Brake

इस बाइक मे आपको Dual Channel ABS ब्रेयाकिंग सिस्टम मिलता है जो सामने और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक का काम करता है|इसमे 130mm का व्हील ट्रैवल सस्पेंशन देखने को मिलता है|इसके ऊंचाई की बात करे तो यह 790एमएम की ऊंचाई के साथ प्लेन सीट और फ्रंट और रियर मे 17-17 इंच के Alloy व्हील देखने को मिलते है|

Triumph Speed 400 Safety Features

Speed 400 Safety Features:इस बाइक मे सेफटि को ध्यान रखते हुए इसमे गैयर इंडिकेटर,लो फ्युल इंडिकेटर और लो ऑइल इंडिकेटर जैसे कई अन्य अच्छे फीचर्स दिये गए है|

Leave a comment