The Mridul Net Worth: Funny विडियो बनाकर Youtube से खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य

The Mridul Net Worth: मृदुल बहुत ही प्रतिभाशाली कॉमेडियन और फोटोग्राफर है वो 2018 से यूट्यूब पर एक्टिव है और इतनी कम उम्र में बहुत कुछ हासिल कर चुके है। फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल पर 7.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और बहुत सारे वीडियो को 100 से ज्यादा लोग देख चुके है। यूट्यूब की तरफ से जारी सूची में मृदुल भारत के शीर्ष 10 यूटूबर में शामिल है।

उनका जन्म 7 मार्च 2000 को नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत में एक हिंदू परिवार में हुआ था। वह अब 2022 के अनुसार 22 वर्ष के हैं। उनके पिता का नाम राघवेंद्र तिवारी है। लेकिन उनकी मां का नाम अज्ञात है. उनकी एक बहन है जिसका नाम प्रगति तिवारी है। मृदुल तिवारी ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।

The Mridul Biography

मृदुल का जन्म 7 मार्च 2000 को उत्तरप्रदेश के नॉएडा में हुआ। मृदुल ने अपनी स्कूली पढाई ग्रेटर नॉएडा के ही प्राइवेट आर्य दीप पब्लिक स्कूल से की। वो बचपन से बहुत शरारती थे और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते थे। वो होटल मैनेजमेंट की पढाई करना चाहते थे लेकिन फिर बाद में यूट्यूब को ही अपना करियर चुन लिया। उन्होंने मेरठ विश्ववद्यालय से बीएससी से ग्रेजुएशन की।

Mridul Tiwari ने 18 साल की उम्र में अपनी बहन प्रगति तिवारी के साथ मिलकर “द मृदुल” नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया और अक्टूबर 2018 में सिस्टर vs गर्लफ्रेंड नाम से पहला वीडियो बनाया। उनका ही वीडियो वायरल रहा और दर्शको को खूब पसंद आया। एक साल के अंदर ही उनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए।

वो अपने अधिकतर वीडियो स्कूल और गाँव की लाइफ के ऊपर बनाते है जिसमे उनका और उनकी पूरी टीम का देसी स्टाइल लोगो को खूब पसंद आता है। आज के समय में लगभग उनकी हर वीडियो ट्रेंडिंग लिस्ट में रहती है। मृदुल अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बहन प्रगति को और अपनी पूरी टीम को देते है। सब के एक साथ होने की वजह से ही आज यह सब मुमकिन हो पाया है।

The Mridul Youtuber Net Worth

The Mridul की Net Worth की बात करें तो इनकी सालाना कमाई 5 से 10 करोड़ है| रिपोर्ट के अनुसार इसके बारे मे मृदुल ने कोई भी जानकारी नहीं दी है,कुछ रेपोर्ट के अनुसार हमे ये ज्ञात हुआ है की इनकी सालाना कमी इतनी है |

The Mridul Income Sources

Mridul के बारे मे बात करे तो आज के टाइम मे लगभग आप मे से अधिकतर लोग इनके विडियो को जरूर देझे होंगे,इनके विडियो की बात करे तो ये Funny विडियो बनाते है जो हर वर्ग के लोगो को पसंद आती है|अगर हम The Mridul Income Sources के बारे मे बात करे तो इनके इंकम सोर्स मे Instagram, You Tube, Facebook, Brand Promotions आदि चीजे शामिल है|

The Mridul Youtube Income

Mridul के यूट्यूब चैनल की बात करे तो इनके यूट्यूब चैनल पर 16 मिलीयन से अधिक subscriber है,जिसमे से अधिकतर लोग इनकी हर विडियो को देखते और जायदा से जायदा शेयर करते है|इनके यूट्यूब की कमाई की बात करे तो ये महीने का लगभग 5 से 10 लाख रूपाए कमाते है|

इसके अलावा भी मृदुल यूट्यूब से ब्रांड प्रमोशन कर प्रति एक प्रमोशन का 8 से 10 लाख रुपए तक लेते है|अगर हम इनके यूट्यूब से होने वाले इनकम की बात करे तो ये लगभग 20 लाख रुपए तक कमा लेते है|

The Mridul Instagram Income

The Mridul के Instagram से होने वाला इंकम भी काफी अच्छा खासा है,जिसका मुख्य कारण इनके फ़ालोवर है,इनके इंसतगरम पर 2 मिल्यन से भी जायदा फ़ालोवर है|जिसपे ये अपनी जीवन से जुड़ी तमाम एक्टिविटी शेयर करते रहते है|ये इंसतगरम पर ब्रांड डील कर के करीब 5 से 6 लाख प्रति ब्रांड चार्ज करते है|

Mridul Cast Team

The Mridul Team के कई Cast ऐसे हैं जो बहुत जाने-माने हैं तो ऐसे में इसके Cast का नाम जानना बहुत जरूरी है जोकि 8 से 10 लोग लगभग इसके वीडियो में हमेशा देखने को मिलता है जो कि इस तरह से हैं-

Nitin नितिन
Ujjwal
Prashant
Aarav
Karan Pragati
Kshama बिजली का रोल
Pragati Tiwari प्रगति तिवारी
Read more: The Mridul Net Worth: Funny विडियो बनाकर Youtube से खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य

Leave a comment