Tecno Pop 8: शानदार बैटरी और परफॉरमेंस वाल फ़ोन आज मिलेगा सस्ता, 6 हजार से कम में घर ले जाएं डिवाइस

Tecno Pop 8: Tecno का नया स्मार्टफोन, Tecno Pop 8, भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है इसे आप अमेजन से खरीद सकते है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने वाली है। 8GB रैम वाला फोन बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां न्यूली लॉन्च्ड फोन को आप 6 हजार से कम में खरीद सकेंगे। टेक्नो की इस न्यूली लॉन्च्ड फोन की आज पहली सेल होने जा रही है।

कीमत और ऑफर्स

TECNO POP 8 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 9 जनवरी 2024 से होगी। फोन की कीम 6,499 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव अमेजन से 9 जनवरी 2024 से खरीदा जा सकेगा। इसमें बैंक डिस्काउंट ऑफर शामिल है, जिसकी मदद से फोन को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा।

Tecno Pop 8 Camera

Tecno pop 8 के कैमरा की बात करे तो यह फ़ोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है,इसके रियर कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 12MP का ड्यूल AI कैमरा देखने को मिलता है साथ ही इसके सेल्फी कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें आपको 8MP का AI सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है जो कि इस बजट में आने वाले फ़ोन के कीमत के हिसाब से काफी अच्छा होने वाला है।

Tecno Pop 8 Display

Tecnoo Pop 8 के डिस्प्ले क्वालिटी के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6.56 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा अगर हम इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 90Hz का रिफ़्रेश रेट देखने को मिलने वाला है।

Tecno Pop 8 RAM And Storage

टेक्नो के इस फ़ोन और इसके कीमत में अगर तुलना करें तो इस रेंज में यह फ़ोन अपने ग्राहकों को काफी ज्यादा फीचर्स देने वाला फ़ोन है,इस फ़ोन में आपको 8GB तक LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

Charger And Battery

चार्जर और बैटरी की बात करे तो इस फोन में टाइप-सी कनेक्टिविटी और 10W एडाप्टर के साथ 5000mAhबैटरी मिलती है।

Tecno Pop 8 Processor

Tecno के इस नए स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी काफी अच्छा है। कम बजट के बावजूद टेक्नो कंपनी ने इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जो की इस कीमत के हिसाब से काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है. हालाँकि, यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है।

Specification

Tecno का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड वर्जन 13 के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं। तो आप इस फोन के स्पेसिफिकेशन जरूर जानना चाहेंगे। कम बजट के बावजूद इस फोन में Unisoc का T606 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। पूर्ण विशिष्टताएँ को आप निम्नलिखित तालिका में जरुर पढ़ें.

  • Tecno Pop 8 Specification List 
SpecificationDetails
ProcessorUnisoc T606 Octa Core (1.6 GHz, Dual + Hexa Core)
Ram4 Gb
Internal Storage64 Gb
Display6.56 inch IPS LCD, 720×1612 px, 269 ppi
Refresh Rate90Hz
Camera Rear 12 MP wide angle (up to 4x digital zoom)
 Dual LED Flash
 Full HD @30fps Video Recording
Camera Front 8 MP Wide Angle Lens
 Dual Led
Battery5000 mAh
Charging10W, USB Type-C port
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G SupportNot Supported In India
Storage Expandableup to 1 TB Expandable
Water ResistantYes
Operating SystemAndroid V13

Tecno Pop 8 Price in India

बात करें Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की कीमतों की तो इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत महज 5,999 रुपये रह गई है। इस फोन को आप 9 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे Amazon वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Tecno Pop 8 Competitors

Tecno का यह नया स्मार्टफोन Tecno Pop 8 भारतीय बाजार में Infinix Smart 8 HD और Itel A70 जैसे स्मार्टफोन से प्रतिस्पर्धा करेगा। दोनों ही स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया। दोनों स्मार्टफोन की कीमत लगभग Tecno Pop 8 जितनी ही है।

Leave a comment