Poco M6 5G Launch Date in India: कम दाम मे लॉन्च होने वाला है Poco का 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

Poco M6 5G Launch Date in India: पोको स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी प्रसिद्ध हो चुका है। Poco लेकर आने वाला है एक और खूबसूरत स्मार्टफोन इस फोन में पोको यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इसका एक लैंडिंग पेज लाइव हुआ है। पेज पर इस फोन से संबधित कई जानकारी मिली हैं। यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। यह बजट सेगमेंट का फोन हो सकता है। इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेक्स और फीचर मिलेंगे। आगे इनके बारे में जानेगे |

Poco M6 5G Display

Poco के आने वाले स्मार्टफोन  में आपको 6.74 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है। और पिक्सल साइज 720 x 1600, पिक्सल डेंसिटी (260 ppi) का है। इसके अलावा इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट, 450 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए। गोरिल्ला ग्लास का सुविधा उपलब्ध है।

Poco M6 5G Processor

  • पोको के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा।
  • इसमें 8 जीबी रैम के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
  • स्मार्टफोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Poco M6 5G Camera

Poco M6 5G में अगर कैमरे की बात करें। तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 0.08 MP का (Auxiliary Lens) मिल जायेगा। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। 1080p @30fps का सपोर्ट दिया गया है। वहीं सेल्फी में आपको 5 MP का वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। सेल्फी कैमरे से भी 1080p @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Poco M6 5G Launch Date in India

अपकमिंग Poco M6 5G फोन का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस पेज में फोन की लॉन्च डेट और दूसरी जानकारी के बारे में बताया गया है। यह फोन 22 दिसबंर को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Poco M6 5G Battery & Charger

Poco M6 5G में आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा चार्ज करने के लिए। 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा। चार्जिंग पोर्ट इसमें USB Type-C दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 50 मिनट से लेकर 60 मिनट तक का समय लग सकता है। 100% चार्ज के बाद 11 से लेकर 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Poco M6 5G Price in India

Poco M6 5G Price के दाम के बारे मे बात करे तो कंपनी ने अभी तक इस फोन के कीमत का खुलासा नही किया है|कुछ सूत्रो के हवाले से मिली रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने इस नए स्मार्ट फोन को 10,000 से 11,000 की कीमत मे भारतीय बाज़ार मे लॉंच कर सकती है|यह इस कीमत मे बहुत ही ज्यादा फीचर्स देने वाला फोन होने वाला है|

Poco M6 5G Specification

इस फोन मे आपको बहुत से बेहतरीन specification देखने को मिलेंगे,अगर हम इसके दाम और खूबी मे तुलना करे तो यह इस कीमत मे उपलब्ध काफी अच्छा फोन साबित होने वाला है|चलिए इसके बारे मे जान लेते है|

FeaturesSpecification
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Display6.74 inch
Screen Brightness450 nits
Screen Protectioncorning Gorilla Glass
GPU/CPU ProcessorMediatek Dimensity 6100+, Mali-G57 MC2, Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55
Rear Camera
50 MP Wide Angle Primary Camera, 0.08 MP (Auxiliary Lens) & 1080p @30fps Video Recording Supported
Supported Network5G
Fingerprint LockYes
Face LockYes
Flash LightLED
Battery5000mAH
Charger18 W Charging Support
Sim CardDual
Refresh Rate90 Hz
Pixel Density260 ppi
Display ScreenIPS LCD Display Screen

Leave a comment