Poco C65 Price:कम दाम मे जबरजस्त फीचर्स के साथ लॉंच,पढ़े पूरी जानकारी

Poco C65 Price:स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और बजट फ्रेन्ड्लि फोन को लॉंच कर दिया है। जिसे 15 तारीख को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जैसा कि, हमने आपको बताया है कि, यह कंपनी का बजट फोन है, जिसे 8499 हजार की कीमत में उपलब्ध कराया गया है|

इस फोन में आपको 90hz का रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74 इंच की डॉट ड्राप डिस्प्ले मिलेगी।पोकों ने अपने अपने स्मार्ट फोन की रेंज को बढाते हुए global मार्केट मे अपने नए फोन C65 को लॉंच कर दिया है|कंपनी का यह फोन इस साल के शुरुआत मे लॉंच हुए Poco सी55 का अपडेट वर्शन है|इस फोन को अपकमिंग Redmi 13C का रेब्रांड वर्शन बताया जा रहा है|

Table Of Content

1>Poco C65 Price

2>Poco C65 Camera

3>Poco C65 Display

4>Poco C65 Features

5>Poco C65 Specifications

Poco C65 Price

Poco C65 Price:POCO C65 मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। C65 का बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 8,499 है जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। टॉप-एंड मॉडल जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 10,999 रुपये है।

Poco C65 Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए कंपन ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा |

____Poco C65 Camera View ____

Poco C65 Display

.Poco C65 में आपको 6.74 इंच की मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करेगा जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा | इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा

Poco C65 Features

डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा,एक 2MP का सेकेंडरी मैक्रो लेंस और एक सपोर्टेड लेंस है। हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। पूरा पैकेज 5,000mAh बैटरी से पावर लेता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट भी है।

Poco C65 Specifications

इस फोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेक्स की भी जानकारी सामने आ गई है। पोको अपने इस डिवाइस में ग्राहकों को एचडी रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच की डॉट ड्राप डिस्प्ले दे रहा है। इसमें 90hz के रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Poco C65 में MediaTek Helio G85 चिसेट मिलेगा , जो Mali-G52 MC2 GPU के साथ आ रहा है। इसमें 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए कंपन ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

FeaturesDetails
Rear Camera50 MP+2MP
Front Camera8MP
Battery5000mAH
Display6.74 Inch
Refresh Rate90hz
RAM8GB
On Board Storage256GB
Supported Network4G
Brightness450 निट्स
ProcessorMediaTek Helio G85 चिसेट+Mali-G52 MC2 GPU
Finger Print SensorYES

Leave a comment