Pawan Sahu को आपने कही न कही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर देखा होगा।पवन साहू अपने वीडियो में अलग अलग कारनामे करने के साथ बॉडी बिल्डिंग के वीडियो भी डालते रहते है।अपने वीडियो में वह कभी किसी ट्रैक्टर को धक्का देते हुए तो कभी भारी वजन उठाते हुए दिखाई देते रहते है जो किसी आम इंसान को करना मुश्किल होता है।
Pawan Sahu एक बॉडीबिल्डर के साथ साथ एक पर्सनल जिम ट्रेनर भी है जो लोगो को अच्छी बॉडी बनाने की ट्रेनिंग देते है।Pawan Sahu राजस्थान के एक छोटे से जगह भीलवाड़ा के मध्यम वर्गीय परिवार से आते थे लेकिन ये आज के समय मे अपने मेहनत के दम पर इन्होंने बहुत ही बड़ा साम्राज्य बना दिया है।
Content📖
1.Pawan Sahu कौन है
2.Pawan Sahu क्या करते है
3.Education Qualification
4.Pawan Sahu Carrer
5.Net Worth
6.Social Media Account
7.Car Collection
Pawan Sahu कौन है
पवन साहू(29साल) राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले है,वह एक बॉडीबिल्डर के साथ साथ एक जिम ट्रेनर भी है,पवन साहू का एक जिम है जो राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित है।वह सोशल मीडिया पर बॉडी बिल्डिंग से संबंधित टिप्स देते रहते है और लोगो को उनके डाइट के बारे में बताते रहते है जिससे कि उनका शरीर फिट बना रहे।
Pawan Sahu क्या करते है
Pawan Sahu एक बॉडीबिल्डिर के साथ साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है जो लोगो को एक अच्छी बॉडी बनाने के लिए डाइट प्लान बताते है।इसके अलावा इनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसपे लगभग 21.7M सब्सक्राइबर है जिसपे ये Health से संबंधित वीडियो डालते रहते है।इसके अलावा इनका इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट जिसपे इनके लगभग 3M फॉलोवर है जिससे ये इंस्टा पर ब्रांड प्रमोशन कर काफी अच्छा पैसा बना रहे है।
Education Qualification
Pawan Sahu ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के भीलवाड़ा से की थी,ग्रेजुएशन भी इन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा से ही क्या है।पवन साहू का प्रारंभ से ही बॉडीबिल्डिंग में काफी ज्यादा रुचि था उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही जिम करना चालू कर दिया था।पवन साहू कोरोना के टाइम के बाद से अपने शानदार बॉडी को लेकर लोगो के बीच काफी चर्चा में बने हुए है।उन्होंने कई सारी बॉडीबिल्डिंग की चैंपियनशिप भी खेली और जीती है।
Pawan Sahu Carrer
पवन साहू पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर के साथ साथ एक बिज़नेस मैन भी है।उन्होंने अपने बॉडीबिल्डिंग करियर की शुरुआत कोरोना काल के टाइम से आरम्भ किया है हालांकि पवन साहू राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जिम भी चलाते है जिसमे वह पर्सनल ट्रेनिंग भी देते है।पवन साहू अपने शानदार बॉडी को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में बने रहते है।इसके अलावा वे अजीब कारनामा जैसे हैवी वजन उठाने,ट्रैक्टर धकेलने जैसे कारनामे के वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डालते रहते है।पवन अपनी कमाई में से कुछ पैसा गरीब लोगों को खाना खिलाने,कपड़ा देने इत्यादि में खर्च कर देते है।आये दिन ये लोगो के बीच कुछ टास्क भी रखते है जिसे पूरा करने पे वह विजेता को पुरस्कृत करते है।
Pawan Sahu Net Worth
पवन साहू के इनकम का कई स्रोत है जिसमे से वह सबसे ज्यादा यूट्यूब से पैसा बनाते है इनके यूट्यूब पर 21.7M फॉलोवर है इसके अलावा इनके इंस्टाग्राम पर 3M फॉलोवर है ,ये इंस्टा पर ब्रांड प्रोमोशन से काफी अच्छा पैसा बना लेते है इन सब के अलावा इनके आय का एक और सस्रोत बिज़नेस है।पवन साहू की अगर सालाना कमाई के बारे में बात करे तो ये साल का लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये कमाते है
Social Media Account
पवन साहू का दो सोशल मीडिया अकाउंट है।
1.इंस्टाग्राम
2.यूट्यूब
Pawan Sahu Car Collection
पवन साहू को गाड़ियों का काफी शौख है वे इस बात का जिक्र अपनी के वीडियो में कर चुके है।अभी फिलहाल में उनके पास तीन गाड़िया है।
1.Bolero
2.Scorpio
3.Fortuner
Read more: Pawan Sahu Net Worth:बॉडीबिल्डिंग से कैसे बने करोड़ो के मालिक- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी
- Mahindra BE RALL E Price And Launch Date: Features से लेकर Battery तक जाने पूरी जानकारी