One Plus 12 Price In India:बेहतरीन फीचर्स के साथ होने जा रही लांच,पढ़े पूरी जानकारी

भारत के साथ साथ One Plus के चहेते दुनियाभर में बहुत है इसका एक मुख्य कारण इस फोन का परफॉरमेंस है।सूत्रों के मुताबिक One Plus 12 में कुछ और अपडेट किये गए है जिसकी वजह से बाजार में अन्य कंपनी के फ़ोन की मुश्किलें बढ़ गयी है।

Content📖

1.One Plus 12

2.One Plus 12 भारत मे कब लांच होगा

3.One Plus 12 का इंडिया में क्या दाम होने वाला है

4.One Plus Display

5.One Plus Camera

6.One Plus Specification

7.One Plus Battery And Charger And Storage

One Plus 12

चीनी कंपनी One Plus ने अपने नए स्मार्टफोन One Plus 12 को लांच करने के बारे में जानकारी साझा की है।कंपनी अपने वन प्लस 12 को इस साल दिसंबर में 5 तारिख को चीन में लांच करने जा रही है इसके बाद ये कंपनी फ़ोन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी करेगी।इसकी जानकारी एक फेमस टिपस्टर ने अपने एकाउंट के जरिए One प्लस 12 की डिटेल्स शेयर की है।

One Plus 12 भारत मे कब लांच होगा

कंपनी One Plus 12 को चीनी मार्केट 5 दिसम्बर को लांच करने की तैयारी में है,सूत्रों के मुताबिक इस फ़ोन को भारत के बाजार में अगले साल 2024 के शुरुआती महीनों में लांच किया जा सकता है।इस फ़ोन में काफी दमदार प्रोसेसर और कैमरा होने की उम्मीद है।

One Plus 12 का इंडिया में क्या दाम होने वाला है

One Plus 12 Price In India भारत मे वन प्लस 12 ने अभी तक अपने अपकमिंग फ़ोन के दाम के बारे में ऑफिसियल घोषणा नही की है।सूत्रों के मुताबिक भारतीय बाजार में इस फ़ोन की कीमत लगभग 80990 रुपये के आस पास हो सकती है।इस फ़ोन में One Plus 11 जो कुछ दिन पहले रिलीस किया गया था उसके साथ और भी कुछ नए फीचर्स को ऐड किया गया है।

One Plus Display

Display विशेषताविवरण
Display टाइपAMOLED
Display साइज6.82 इंच
Refresh रेट120 Hz
रेसोल्यूशन1440×3168 pixel
ग्लास टाइपगोरिला ग्लास v5 प्रोटेक्शन
Aspect रेसियो20.9

One Plus के इस फ़ोन में AMOLED डिस्पले दिया गया है जिसका साइज 6.82 इंच है।इस फ़ोन में 1440×3168 पिक्सेल का रेसोल्यूशन है आस्पेक्ट ratio 20.9 है।

वन प्लस के इस नए फ़ोन में पिक्सेल डेन्सिटी 510 ppi है जिससे कि डिस्प्ले एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।इसमें गोरिला ग्लास दिया गया है जो v5 प्रोटेकशन के साथ है,जो डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाता है।इस फ़ोन का पंच होल डिज़ाइन डिस्प्ले को मॉडर्न बनाता है जिससे फ़ोन के लुक्स में और ज्यादा फील बढा देता है।

One Plus Camera

One Plus 12 में कैमरा सेंसर दिया है है जिसमे एक प्राइमरी कैमरा 50MP का है।फ़ोन के सेल्फी कैमरे में 32MP का कैमरा दिया गया है|One Plus एक ऐसी कंपनी है जो अपने कैमरा के बिल्ड क्वालिटी और क्लियर फोटो के वजह से भारत के बाज़ार मे बहूत ही प्रसिद्ध है|

कैमरा सेंसरमेगा पिक्सेल
अल्ट्रा वाइड एंगल48 MP
प्राइमरी(वाइड एंगल)50MP
सेल्फी32 MP
पेरिस्कोप64MP

One Plus Specification

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि इस नए फ़ोन में 2K AMOLED LTPE डिस्प्ले दिया गया है,यह 120 Hz के रिफ़्रेश रेट को सपोर्ट करता है।इसमे आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।फोन के फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है।

One Plus Battery And Charger And Storage

कंपनी इस बार अपने नए फ़ोन में बैटरी को बूस्ट किया है और इस बार इसने अपने चार्जर को भी अपग्रेड किया है,कंपनी अपने इस फ़ोन में 5400mAH की बैटरी दे सकती है यह बैटरी 100 वाट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Specification
Battery5400mAH
Charger50 वाट की वायरलेस चार्जर
Storage8GB
Read more: One Plus 12 Price In India:बेहतरीन फीचर्स के साथ होने जा रही लांच,पढ़े पूरी जानकारी

Leave a comment