Nothing Phone 3 Price And Launch Date: Nothing फोन को लॉंच करने का श्रेय काई पेई को जाता है जिनहोने इसे 2020 मे दुनिया के सामने पेश किया|इन तीन सालो मे कंपनी ने अपने इनोवेटिव मार्केटिंग अप्रोच और अपने ट्रांस्परेंट डिज़ाइन के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ते स्मार्टफोन के ब्रांड मे से एक बन गयी है|कंपनी जल्द ही अपने एक और फोन नथिंग फोन 3 को जल्द ही भारतीय बाज़ार मे उतारने की तैयारी मे है|इस फोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का पावरफुल प्रॉसेसर और साथ मे 64 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है|डीटेल जानकारी जानने के लिए पूरी जानकारी पढे|
Content
1>Nothing Phone 3 Launch Date
2>Nothing Phone 3 Price In India
3>Nothing Phone 3 Camera
4>Nothing Phone 3 Display
5>Nothing Phone 3 Battery
6>Nothing Phone 3 Specification
Nothing Phone 3 Launch Date
Nothing Phone 3 के लॉंच डेट के बारे मे बात करे तो यह कंपनी अपने इस फोन को जल्द ही भारतीय बाज़ार मे लॉंच कर सकती है|लेकिन अभी तक इसके लॉंच डेट के बारे मे कोई खुलासा कंपनी द्वारा नही किया गया है|अगर कुछ एक्सपेर्ट या फ़ेमस वैबसाइट की माने तो कंपनी अपने इस फोन को आने वाले साल 2024 मे जून के आस पास लॉंच कर सकती है|
Nothing Phone 3 Price In India
Nothing Phone 3 के दाम के बारे मे अगर बात करे तो अभी तक इसकी कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गयी है|लेकिन कुछ वैबसाइट ऐसा दावा कर रहे है की ये फोन 43000 के बजट मे मिल सकता है|इस फोन मे फीचर्स को अपडेट करने के साथ ही कुछ और नए फीचर्स को जोड़ा गया है|
Nothing Phone 3 Camera
Nothing Phone 3 के कैमरा के बारे करे तो इसमे आपको ट्रीपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा,इसके साथ ही इसमे 64MP का प्राइमरी ,50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ मिलेगा | इस फोन मे सेलफ़ी के लिए ग्राहको को 32MP का सपोर्ट कैमरा दिया गया है|
Nothing Phone 3 Display
Nothing Phone 3 Display इस फोन मे आपको 6.7 इंच का OLED,393PPI के साथ बड़े साइज़ का डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगा साथ ही इस फोन मे Bezel-Less के साथ पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन भी देखने को मिलेगा|इस फोन मे OLED डिस्प्ले दिया गया है जो LCD डिस्प्ले की तुलना मे बेहतर है|
Nothing Phone 3 Battery
Nothing Phone 3 के बैटरि और चार्जर की बात करे तो इस फोन मे आपको 5000mAH का पावरफुल बैटरि के साथ फास्ट चार्जिंग USB Type-C मिलेगा,सबसे जरूरी बात जो आपको फोन खरीदते वक़्त ध्यान रखनी है की फोन के साथ आपको चार्जर,केबल नही मिलेगा इसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा|
Nothing Phone 3 Specification
Nothing Phone 3 Specification और डिज़ाइन के बारे मे अटकले तेज़ हो गयी है|कंपनी के सिग्नेचर ट्रांस्परेंट बॅक की उम्मीद है जो नथिंग फोन 3 को सबसे अलग करेगा|नथिंग फोन 3 मे लेटैस्ट तकनीकी ko चुनने के बजाए पिछले साल केआर प्रॉसेसर को अपनाने का अनुमान है|
Features | Specification |
Rear Camera | 64MP Primary Camera,50MP Ultra-Wide Angle Camera,50MP Camera With LED Flash Light |
Front Camera | 32MP |
RAM | 8 GB RAM |
Internal Storage | 128 GB |
GPU\CPU Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1,Octa core{3.2 GHz,Single Core+2.75GHz,Tri core+2GHz,Quad core} |
Display Screen | 6.7 inches |
Flashlight | LED |
Charger | Fast Charging With USB Type-c Cable |
Battery | 5000 mAH |
Sim Card | Dual |
Face Lock | Available |
Colour Option | Black and White |
अगर हम इस फोन के मुक़ाबले के बारे मे बात करे तो भारत केआर बाज़ार मे इस फोन का मुक़ाबला infnix zero30 औए सैमसंग के एस23 से होगा|एक्सपेर्ट के अनुसार यह फीचर्स से लेकर डिज़ाइन के मामले मे काफी ज्यादा पसंद होने वाला फोन होगा|