New Renault Duster 2025:कम दाम में शानदार लुक्स के साथ होगी लांच,पढ़े पूरी जानकारी

New Renault Duster 2025 Renault ने अपनी नई और पॉपुलर SUV डस्टर को ग्लोबल मार्केट में नए अवतार में पेश कर दिया है।नई रीनॉल्ट डस्टर का एक्सटीरियर अपडेट कर दिया गया है और जबरजस्त पावर और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।रेनॉल्ट ने अपनी नई SUV को ऑटो डेस्क दिल्ली में पेश कर उसके बारे में कुछ जानकारी साझा किया है।

Content📖

1.New Renault Duster Auto Desk

2.New Renault Duster लुक

3.New Renault Duster डिज़ाइन

4.New Renault Duster इंजन

5.New Renault Duster Price In India

6.New Renault Duster भारत मे कब होगी लांच

New Renault Duster Auto Desk

रेनॉल्ट डस्टर ने ऑटो डेस्क दिल्ली में अपनी पॉपुलर SUV को दुनिभर के मार्किट में पेश कर दिया है।कंपनी ने अपनी नई SUV की एक झलक पेश की है जो कि इस टाइम एक बार फिर premimum गाड़ियों के शौकीन लोगो के लिए यह एक अच्छी पसंद बनई हुई है,आपको बताते चले कि इसको डेसिया के नाम से भी बेचा जएगा।इस गाड़ी में नवीनतम फीचर्स के साथ साथ दमदार इंगन के साथ कई बदलाव किए गए है।आईए कुछ जरूरी चीज़ों के बारे में जान लेते है।

New Renault Duster लुक

इस बार कंपनी ने अपने इस नए SUV के लुक में बदलाव किया है। कंपनी ने इसमें फ्रंट बम्पर लोअर ग्रिल के दोनों तरफ पतले एयर इनटेक से लेस है।इसके अलावा इसमें एक फ़ास्ट और एंगुलर डिज़ाइन दिया गया है ।कंपनी ने इस बार इस SUV को थोड़े हैवी लुक के साथ साथ कई अच्छे स्मार्ट फीचर्स भी ऐड किये है।ऐसा माना जा रहा है कि रेनॉल्ट अपनी रेंज/दाम की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक होने वाली है।इस गाड़ी का लूक जीप कंपनी द्वारा निर्मित कार की तरह लगता है जो की अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए दुनिया भर मे प्रसिद्ध है|एक्सपेर्ट की माने तो इस बार डस्टर अपने इस नए एसयूवी से मार्केट मे तलहका मचाने वाली है इसका मुख्य कारण इसका लूक और इस एसयूवी मे दिये गए प्रो लेवेल के फीचर्स जो पसंद का कारण बन रही है|

New Renault Duster डिज़ाइन

कंपनी ने अपनी नई डस्टर का हाल ही में अनावरण किया है इसमें कई सारे अपडेट और फीचर्स को ऐड किया है।इसमें फ्रंट बम्पर लोअर ग्रिल के दोनों तरफ पतले एयर इनटेक से लैस है।इसमें एक स्टाइलिश ग्रे एक्सेंट ग्रिल को रेखांकित करता है जिसमे फोग लाइट शामिल है।इसके साथ ही इसमें एक फ़ास्ट और एंगुलर डिज़ाइन दिया गया है। साइड प्रोफाइल की अगर बात करे तो इसमें एलाय व्हील दिए गए है।इसमें रियर डोर हैंडल को बेहतर तरीके से सी पिलर में छिपाया गया है।

New Renault Duster इंजन

इस SUV कार को Worldwide बाजार में तीन पावर ट्रैन विकल्प मिलते है।नए रेनॉल्ट में 1.0लीटर का टर्बो इंजन मिलता है जो 120 एचपी का पावर देता है और इसका हाइब्रिड इंजन जो कि 1.2 लीटर हाइब्रिड इंजन है जो 140 एचपी का पावर देता है और इसका तीसरा 1.3 लीटर टर्बो इंजन है जो 140 एचपी पावर देता है।

New Renault Duster Price In India

नए डस्टर के दाम के बारे में अगर बात करे तो कंपनी में अभी तक इसकी कोई जानकारी नही दी है सूत्रों की अगर मने तो नई डस्टर भारतीय बाजार में 12 से 15 लाख के प्राइस में देखने को मिल सकती है।इस बार कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट भी कई है जिससे की डस्टर के प्रेमी लोग एक बार फिर से इसे अपनी पसंद बनाने के लिए तैयार है।

New Renault Duster भारत मे कब होगी लांच

नई रेनॉल्ट डस्टर की पहली झलक लोगो के सामने आ गयी है।हालांकि भारत मे इसकी लॉन्चिंग डेट 2024 के लास्ट में हो सकती है या हो सकता है इससे ज्यादा समय लग सकता है।

Leave a comment