Moto G Power 5G 2024: शानदार फीचर्स और लुक के साथ होने जा रहा है लॉंच

Moto G Power 5G 2024 :Motorola के नए साल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन का वीडियो और इमेज लीक में सामने आया है। यह Moto G Power 5G (2024) नाम से एंट्री ले सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी ऐलान होना बाकी है लेकिन इससे पहले ही एक्सक्लूसिव तौर पर माइ स्मार्ट प्राइस ने इसकी लीक शेर कर दी है|इसमें 5k रेंडर्स और 360 डिग्री वीडियो शामिल है,आइये इसके बारे मे आगे पूरी डीटेल को जानते है|

अगर आपको भी मोटरोला जैसी बड़ी कंपनी के स्मार्टफोन पसंद हैं और आप इस नए साल 2024 में एक नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Motorola कंपनी एक बार फिर अपना एक और नया स्मार्टफोन Moto G Power 5G 2024 अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। आगे हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और इस फोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स देने जा रहे हैं।

Content

1.Moto G Power 5G 2024 Camera
2.Moto G Power 5G 2024 Display
3.Moto G Power 5G 2024Battery And Charger
4.Moto G Power 5G 2024 Processor
5.Moto G Power 5G 2024 Launch Date In India
6.Moto G Power 5G 2024 Price in India
7.Moto G Power 5G 2024 Specification

Moto G Power 5G Camera

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में आपको एलईडी फ्लैशलाइट मिल जायेगा।

Moto G Power 5G 2024 Display

Motorola के आने वाले नए स्मार्टफोन में डिस्पले क्वालिटी भी काफी अच्छा देखने को मिल सकता है। इस फोन में आपको 6.7 का बड़े साइज में AMOLED Display दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 और पिक्सल डेंसिटी (393 PPI) का है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। और Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी दिया गया है।

Moto G Power 5G 2024 Battery And Charger

Motorola के इस नए स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी मिलने वाला है। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इस फोन में मिल रहा है। USB Type-C Port के साथ इस फोन को 0% से लेकर पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लग सकता है। पूरा चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Moto G Power 5G Processor

Motorola ने अपने आने वाले नए स्मार्टफोन, Moto G Power 5G 2024 में प्रोसेसर अच्छा खासा यूज किया है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7030 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। MediaTek का ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।

Moto G Power 5G Launch Date In India

Motorola आने वाले साल 2024 में भारत में Moto G Power 5G काे लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन और फ़ीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। अगर आप मोटोरोला के स्मार्टफोन के प्रशंसक हैं और साल 2024 में नए स्मार्टफोन की खोज में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। इस लेख में हम आपको Moto G Power 5G 2024 के बारे में सभी विवरण प्रदान करेंगे।

Moto G Power 5G Price in India

Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G Power 5G 2024 की कीमतों के बारे में अभी तक कोई प्रमाणित खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट वेबसाइटों से आ रही जानकारी के अनुसार, Motorola कंपनी इस नए स्मार्टफोन को लगभग 29,999 रुपए के बजट में लॉन्च कर सकती 

Moto G Power 5G Specification

मोटोरोला कंपनी की बात करे तो यह भारत मे एक बहु चर्चित फोन बनाने वाली कंपनी है जो कैमरा से लेकर फीचर्स के मामले मे एक Trusted कंपनी है|

FeaturesSpecification
RAM6 GB
Internal Storage128 GB
Display6.7 inch
Display ScreenAMOLED Display Screen
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera & 8 MP Ultra Wide Angle Camera
Front Camera16 MP Wide Angle Camera
Flash LightLED
Sim CardDual
Supported Network5G
Battery5000 mAh
Charger TypeUSB Type C
Finger PrintYes
Face LockYes
Colour OptionsWhite And Black

Leave a comment