Lava Storm 5G: कम दाम मे लॉंच हुआ Lava का ये धमाकेदार फोन,देखे फीचर्स

Lava Storm 5G: लावा कंपनी के स्मार्टफोन की बात करे तो यह कंपनी अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार मे लॉंच करने मे सफल रही है,कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Storm 5G को जल्द ही लॉंच कर दिया है|कंपनी ने अभी तक इसके Purchase से जुड़ी डेट के बारे मे अभी खुलासा नहीं किया है,एक्सपेर्ट के हिसाब से यह फोन हमे भारतीय बाज़ार मे जल्द ही खरीदने को मिल सकता है|आगे आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है |

Table Of Content

1>Lava Storm 5G Camera
2>Lava Storm 5G Display
3>Lava Storm 5G Battery And Charger
4>Lava Storm 5G Processor
5>Lava Storm 5G Launch Date In India
6>Lava Storm 5G Price In India
7>Lava Storm 5G Specification

Lava Storm 5G Camera

Storm 5G Camera: लावा के इस फोन के कैमरा के बारे मे बात करे तो इसमे आपको काफी अच्छे लेवल का कैमरा मिलने वाला है|लावा स्टोर्म 5G मे आपको 50एमपी का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही इसमे फ्लाश्लिघ्त भी शामिल है|इसके रिकॉर्डिंग के बारे मे बात करे तो इसमे आपको एचडी विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल रहा है साथ ही कुछ Ai फीचर्स भी मिल जाएंगे |सेलफ़ी के लिए इसमे आपको 16एमपी का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा जिससे आप एचडी विडियो रेकॉर्ड कर पाएंगे|

Lava Storm 5G Display

Lava Storm 5G: लावा कंपनी के आगामी स्टोर्म 5G मे आपको बहुत ही अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलने वाल है|जिसका साइज़ 6.78 इंच होगा जिसमे IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है|इसके रेसोल्यूशन की बात करे तो इसमे आपको 1080×2460 और पिक्सेल डैन्सिटि 396 PPI का है साथ ही इसमे 120 Hz का रिफ्रेश राते भी मुयजूद है जो की फोन चलाने वाले को काफी अच्छा अनुभाव कराने वाला है|

Lava Storm 5G Battery And Charger

इस फोन के बैटरि और चार्जर की बात करे तो इस फोन मे आने वाली बैटरी लाइफ काफी बढ़िया दी गयी है,इस फोन मे 5000 mAh के साथ 33W का USB Type-C चार्जर भी ग्राहको को मिलने वाला है|इस फोन को फुल्ल चार्ज होने मे लगभग 80 मिनट का समय लगता है ,इसके बैटरि टाइम की बात करे तो एक बार फुल चार्ज होने पर इसे आप 12 से 13 घंटे तक लगातार Use कर सकते है|

Lava Storm 5G Processor

लावा कंपनी के इस स्मार्टफोन के प्रॉसेसर के बारे मे बात करे तो इसमे आपको बहुत ही बेहतरीन प्रॉसेसर मिलने वाला है|इसमे आपको Media Tec Dimensity 6080 का प्रॉसेसर मिलेगा जोकि लेटैस्ट प्रॉसेसर है और यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा|

Lava Storm 5G Launch Date In India

लावा का यह फोन 22 दिसम्बर को लॉंच होने की खबर मिली थी ,लावा स्मार्टफोन के X हैंडल Lava Mobiles पर पोस्ट लिखा था की यह फोन 22 दिसम्बर को 12 बजे लॉंच हो जायगा|

Lava Storm 5G Price In India

लावा कंपनी के फोन के दाम के बारे मे आपको बताते चले की यह फोन बहुत ही सस्ते दामो मे अपने ग्राहको को काफी अच्छा स्मार्टफोन देने का प्रयास करती है,जिसमे से इस कंपनी का एक फोन Lava Storm 5जी है जिसकी भारतीय बाज़ार मे कीमत 11,999 रूपए है और आप इस फोन को 28 दिसम्बर से Amazon पर इस फोन को खरीद पाएंगे |

Lava Storm 5G Specification

इस फोन मे आपको बहुत सारे specification देखने को मिलने वाले है जो की इस रेंज मे मौजूद होकर इस फोन को काफी अच्छा इंटरफ़ेस अपने ग्राहको को देने वाले है|आगे इससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी |

FeaturesSpecifications
Display6.78 inch
Display ScreenIPS LCD Screen
Refresh Rate120Hz
Pixel1080×2460 pix
RAM8 GB+ 8 GB
Internal Storage128 GB
Rear Camera50 MP
Front Camera 16 MP
Flash LightAvailable
Sim Card Dual
Network Supported5G+4G Volte,3G,2G
Finger PrintAvailable
Face LockYes
Pixel Density396 PPI
ProcessorOcta-core Processor
Battery5000 mAh
Colour OptionsThunder Black And Gale Green

Leave a comment