Kia Sonet Facelift:Kia Sonet Facelift भारतीय बाजार में 14 दिसंबर को डेब्यू कर दी गयी है. वहीं इस कार की कीमत का खुलासा जनवरी, 2024 में होगा. कंपनी कार का टीजर पहले ही जारी कर चुकी है, जिसमें इसकी काफी सारी डिटेल्स का पता चलता है. नई वाली सॉनेट के डिजाइन और फीचर्स कई बदलाव किए जाएंगे इसे अगले साल 2024 के जनवरी मे लॉंच किया जा सकता है|
नई सोनेट में कस्टमर्स को एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. सोनेट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी|सोनेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन फील पूरा प्रीमियम या फुल SUV कार का देती है|कंपनी ने इस कार को आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया है| इस कार में काफी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाने वाले हैं. 3 साल के बाद कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर Sonet के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव करने जा रही है. किया ने इसे 6 ट्रांसमिशन गीयरबॉक्स के साथ उतारा है.
Table Of Content
1>Kia Sonet Facelift Auto Desk
2>Kia Sonet Facelift डिज़ाइन
3>Kia Sonet Facelift Price
4>Kia Sonet Facelift Features
5>Kia Sonet Facelift Colour Options
6>Kia Sonet Facelift Specification
Kia Sonet Facelift Auto Desk
Kia India ने 14 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को नए अवतार में पेश कर दिया है। कोरियाई कार निर्माता ने सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली एसयूवी को बेहतरीन अपडेट दिए हैं। 2024 सॉनेट फेसलिफ्ट स्पोर्टियर लुक के साथ काफी फीचर-लोडेड कार बन गई है। किआ ने घोषणा की है कि सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी।
Kia Sonet Facelift डिज़ाइन
अब तक सामने आए टीजर से एक बात तो साफ पता चल रही है कि इस एसयूवी के फ्रंट डिजाइन को अपडेट किया गया है, नए एलईडी हेडलैंप्स, DRLs और फॉग लैंप्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा रियर में वर्टिकली-ऑरियेंटेड एलईडी टेललैंप्स दिखाई दे रहे हैं|
Kia Sonet Facelift Price
Kia Sonet Facelift के दाम के बारे मे बात करे तो कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक इस नयी एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख तक जा सकती है|
Kia Sonet Facelift Features
इंटीरियर की बात करें तो फुली डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट कंसोल नए ग्राफिक्स और लेआउट के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस अपकमिंग एसयूवी में फोर-वे इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, पेडल शिफ्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और 7 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है|
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स को भी इंप्रूव किया जा सकता है, जैसे कि इस कार में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी|
इसके अलावा आप लोगों को इस कार में 6 एयरबैग्स,ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिल सकता है|
Kia Sonet Facelift Colour Options
अपनी इस अपकमिंग एसयूवी को 7 वेरिएंट्स में उतारेगी, HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line. साथ ही ये कार 11 कलर ऑप्शन्स में मिलेगी जिसमें दो नए कलर ऑप्शन्स, Pewter Olive और Xclusive मैट ग्रेफाइट को जोड़ा गया है|
एक्सलूसिव मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन केवल X लाइन वेरिएंट तक ही सीमित होगा. इसके अलावा 8 मोनोटोन ऑप्शन्स होंगे जैसे कि Pewter Olive, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, क्लीयर व्हाइट, इंपेरियल ब्लू.इसके अलावा दो डुअल-टोन कलर्स भी होंगे, इंटेंस रेड/ऑरोरा ब्लैक पर्ल और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल/ऑरोरा ब्लैक पर्ल|
Kia Sonet Facelift Specification
Kia Sonet की लंबाई अब 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,790 मिमी है, जो सोनेट के मौजूदा आयामों के समान है। हालांकि, एसयूवी की ऊंचाई 32 मिमी बढ़ गई है। यह पहले के 1,610 मिमी के बजाय अब 1,642 मिमी है। सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी का व्हीलबेस भी 2,500 मिमी ही है। इसे 7 ट्रिम्स में पेश किया जा रहा है।
सोनेट की तुलना में नई नेक्सॉन आकार में समान है, लेकिन ये 14 मिमी से थोड़ी अधिक चौड़ी है। हालांकि, नेक्सॉन की ऊंचाई नई सोनेट से थोड़ी कम है। टाटा मोटर नेक्सॉन एसयूवी को 11 वेरिएंट में पेश करती है।
Read more: Kia Sonet Facelift:जाने कब होगी लॉंच और क्या होगी कीमत, पढे पूरी जानकारी- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी
- Mahindra BE RALL E Price And Launch Date: Features से लेकर Battery तक जाने पूरी जानकारी