New Kawasaki z500 Bike:हाल ही में कावासाकी अपनी एक और नई बाइक लांच करने का एलान कर दिया है बीते कुछ दिन पहले ही कावासाकी ने अपनी Kawasaki Ninja बाइक को भारतीय बाजार में उतार कर कई सारी कंपनियों की चिंता को बढ़ा दिया था।एक बार फिर कावासाकी अपने एक और बेहतरीन बाइक Kawasaki Z500 को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है ये खबर कावासाकी ने EICMA कम्पनी द्वारा आयोजित एक्सबिशन में अपनी इस नई बाइक को Reveal करने के साथ ही दिया है।कावासाकी की यह बाइक एक बहुत बड़े और पॉवर फूल इंजन के साथ साथ एक बेहतरीन लुक के साथ देखने को मिलेगी।
Contents📖
1.Kawasaki z500 Bike Launch Date in India
2.Kawasaki z500 Bike Price in India
3.Kawasaki z500 Engine
4.Kawasaki z500 Design
5.Kawasaki z500 Features
6.Kawasaki z500 Top Speed and Mileage
इस बाइक के फोटो को देख आप इस बाइक के लुक से प्रभावित जरूर हो गए होंगे यह बाइक भारत मे लांच होने से पहले ही कई कंपनियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है इसका कोई एक कारण नही है ये अपनी लुक और दमदार इंजन के साथ साथ अपने बेहतरीन फीचर्स से यहाँ की अन्य कंपनियों के पसीने छुड़ाने वाली है।इस बाइक में 453Cm3 इंजन के साथ साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Kawasaki z500 Bike Launch Date in India
Kawasaki की z500 बाइक की लांच डेट के बारे में बात करे तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसके लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी है,सूत्रों की माने तो कंपनी अभी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है।एक्सपर्ट की माने तो यह बाइक अगले साल 2024 के सितम्बर तक भारतीय बाजार में लांच हो सकती है।
Kawasaki z500 Bike Price in India
Kawasaki z500 बाइक के Price के बारे में बात करे तो अभी तक इस बाइक के प्राइस के बारे में कोई जानकारी नही मिली है।यह बाइक भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में लांच होगी और इस बाइक में दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे लाल और हरा होगा।एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 5.50 लाख तक देखने को मिल सकती है।
Kawasaki z500 Engine
कावासाकी बाइक हमेशा से ही अपनी दमदार इंजन और हाई स्पीड के लिए जानी जाती है,इस बार कंपनी ने Kawasaki z500 में 451cm3 का पैरलल ट्विन इंजन दिया है जो कि एक रेसिंग इंजन है । जिससे कि यह बाइक तेज़ स्पीड के शौकीन लोगो के लिए एक अच्छी पसंद बन सकती है।
Kawasaki z500 Design
कावासाकी कंपनी की बाइक की बात करे तो यह बाइक अपनी शानदार लुक की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है,इस बार कावासाकी ने अपनी कावासाकी z500 में Z फेस डिज़ाइन दिया है यब Z वाली बाइक की अन्य बड़े वाले डिज़ाइन को बरकरार रखने के लिए है।यह बाइक देखने मे काफी ज्यादा मस्कुलर लगती है और इस बार इसके इंजन को बडा बनाने के साथ ही इसके टंकी पर एक डैशिंग सा स्टाइल बनाया गया है जिससे यह देखने मे और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।
Kawasaki z500 Features
Kawasaki z500 की फीचर्स की बात करे तो यह बाइक फीचर्स के मामले में इस जनरेशन में सबसे ज्यादा फीचर्स देती है।जिसमें की डिजिटल स्पीडोमीटर,TFT डिस्प्ले,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,डिस्प्ले नोटिफिकेशन के साथ साथ कॉल अलर्ट,SMS अलर्ट जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Features | Description |
Engine | New 451 cm3 Engine |
Display | TFT Display With Selectable Background Colour |
Design | Ninja Family Design With Race-Inspired |
Style | Sharp And Aggressive Style |
Braking | 310 mm Semi Floating Front Disc Provide Sure Stopping Power |
Kawasaki z500 Top Speed and Mileage
कावासाकी की बाइक्स के स्पीड के बारे में हम अगर बात करे तो यह बाइक्स अपने शानदार लुक्स और जबरजस्त स्पीड के लिए प्रसिद्ध है।इस बार कावासाकी एक्सपर्ट ने अपनी Kawasaki z500 के Milage के बारे में दावा किया है कि यह बाइक लगभग 23.5kmph का Milage निकाल कर देगी।अगर हम इसके टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो यह बाइक 0 से 100 का स्पीड सफर करने में मात्र 4.7 सेकंड का समय लगती है इसके अलावा इसमें लगभग 14ltr का इंजन दिया गया है।
Read more: Kawasaki z500 Bike Price In India:लुक देख उड़ जाएंगे होश,पढ़े पूरी खबर- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी
- Mahindra BE RALL E Price And Launch Date: Features से लेकर Battery तक जाने पूरी जानकारी