Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट

Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा: रिलायंस जियो ने हाल ही मे अपने प्रीपैड और पोस्टपैड प्लांस की कीमतों मे 15% से 25% की बढ़त कर दी है | कंपनी का यह नया प्लान 3 जुलाई से पूरी तरह से लागू हो जायगा |अगर इस कंपनी के पिछले बढ़त की बात करे तो जियो ने लास्ट बार दिसम्बर 2021 मे अपने रिचार्ज प्लान मे 20% की बढ़त की थी साथ ही जियो ने अपने इंटरनेट की सुविधाओ मे भी काफी ज्यादा सुधार किया था चलिए आगे हम जियो के नए रिचार्ज प्लान से जुड़ी सभी बिन्दुओ पर नज़र डालते है|

कब से लागू होंगे नए रेट

कब से लागू होंगे नए रेट: रिलायंस जियो ने हाल ही अपने सभी रीचार्ज प्लान के Tariff मे बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है| वर्तमान मे चल रहे सभी प्लान को थोड़ा और मंहगा कर दिया गया है| अगर हम इस प्लान के लागू होने की तिथि के बारे मे बात करे तो 3 जुलाई 2024 से सभी प्लान महगे हो जाएंगे |अगर हम जियो के सबसे सस्ते प्लान की बात करे तो यह प्लान 155 रुपये की जगह अब 189 रूपये मे मिलेगा| अगर हम इसके बढ़ोतरी पर्सेंटेज की बात करे तो कंपनी ने अपने प्लान मे 22% की बढ़ोतरी की है|

jio के नए प्लान रेट

jio के नए प्लान रेट : रिलायंस के सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये से शुरू था जो की अब नए प्लान आने की बाद से ग्राहको को 189 रुपये मे मिलेगा जिसकी वैलिडिटि मात्र 28 दिन की होगी| 209 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर अब 249 रुपये कर दिया गया है जिसकी वैलिडिटि 28 दिन की होगी| अगर हम 239 रुपये वाले प्लान की बात करे तो पहले इसमे आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था लेकिन नए प्लान लागू होने के बाद से यह रीचार्ज बढ़कर 299 रूपाय हो जायगा और साथ ही इसकी वैलिडिटि 28 दी की रहेगी|

Old RateNew RateDataValidity
1551892GB28
2092491GB Daily28
2392991.5 GB Daily28
2993492GB Daily28
3493992.5 GB Daily28
3994493 GB Daily28
4795791.5 GB Daily56
5336292GB Daily56
3954796 GB84
6667991.5 GB Daily84
7198592GB Daily84
99911993GB Daily84
1559189924GB336
299935992.5GB Daily365
_New Recharge Plan_

New Top-Up Plan Rate

Old RateNew RateData
15191GB
25292GB
61696GB
Top-up plan List

New postpaid Plan List

New postpaid Plan List: अगर हम जियो के पोस्टपैड प्लान की तरफ नज़र डाले तो कंपनी ने अपने पॉस्टपेड की कीमतों मे भी बढ़ोतरी की है| 30 जीबी डाटा के लिए पहले आपको 299 रूपाय मात्र देने होते थे लेकिन नए प्लान के लागू होने के बाद से आपको इस प्लान को लेने के लिए 349 रुपये देने होगे | साथ ही 399 रुपये मे मिलने वाला 75 जीबी डाटा उसे करने के लिए अब आपको 449 रुपये देने होंगे|

Jio की नई सर्विस

जियो के प्लान मे वृद्धि के साथ ही जियो ने अपने दो नए सर्विस को भी लॉंच किया है| जो की jioSafe और JioTranslate है |जियो सेफ के उपयोग के बारे मे बात करे तो जियो सेफ कॉलिंग ,मेस्सिंगिंग ,फ़ाइल ट्रान्सफर के लिए एक बेहतरीन और साथ ही सेफ ऐप शबीत होने वाला हैं जो की 199 रुपये के मोनथलीन खर्च मे मिलेगा| इसके अलावा गागर हम JioTranslate की बात करे तो इसके लिए आपको मात्र 99 रुपये मे वॉइस मैसेज ,वॉइस कॉल,टेक्स्ट का translate करने को मिलने वाला एप है|

Leave a comment