Indian FTR 1200,शानदार लुक और फीचर्स के साथ होगी लॉंच

Indian FTR 1200:आने वाले नए साल मे भारतीय बाज़ार मे बहुत सी बाइक लॉंच होने वाली है| जिनमे से एक शानदार मोटरसाइकल FTR 1200 होने वाली है|इस बाइक को इटली मे हुए बाइक शो मे पेश किया गया था,इस शो एमडबल्यू यह बाइक एक राईडिंग बाइक के लुक मे नज़र आ रही थी|इस बाइक के इंजिन की बात करे तो यह 1203सीसी के सेगमेंट के लॉंच होने की उम्मीद की जा रही है|इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आपको आगे देखने को मिलेगी|

Indian FTR 1200 Launch Date

Indian FTR 1200 Launch Date: अगर हम इस बाइक के लॉंच डेट की बात करे तो अभी तक इसके Launching डेट को दिन प्रतिदिन कंपनी द्वारा आगे बढाया जा रहा है|अभी तक कंपनी के इसके लॉंच डेट के बारे मे कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है|कुछ एक्सपेर्ट और सूत्रो की माने तो यह बाइक अगले साल 2024 मे भारतीय बाज़ार मे लॉंच होने की संभावना है|

Indian FTR 1200 Price

FTR 1200 बाइक की कीमत के बारे मे बात करे तो कंपनी ने अभी तक इसके दाम की कोई जानकारी नहीं दी है,सूत्रो के हवाले से कुछ एक्सपेर्ट का मानना है की इस बाइक कीमत 16,30,000 से 16,55,000 रूपए तक की भारतीय बाज़ार मे होने की उम्मीद है|अगर हम इस बाइक के दाम और फीचर्स मे तुलना करे तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाज़ार मे बहुत ही ज्यदा है,लेकिन इसमे दिये गए इंजिन बहुत ही पावरफूल दिये गए है जिसके वजह से चलाने वाले को यह बहुत ही अच्छा अनुभव कराने वाली है|

Indian FTR 1200 Suspension And Brake

Indian FTR 1200 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के बारे मे बात करे तो इस मामले मे कंपनी इसमे बहुत ही तगड़ा सस्पेंशन दिया है|इस बाइक मे दो सस्पेंशन देखने को मिलने वाले है और आगे की तरफ 120एमएम फुल्ली एडजस्टेबल इंवेर्टेड Telescopic Suspension और पीछे की तरफ Ohlins Fully Adjustable Piggibag Suspension मिलने की उम्मीद की जा रही है|और इसके बाइक के ब्रेक के बारे मे बात करे तो इसमे आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलने वाला है|

Indian FTR 1200 Design

इस बाइक के डिज़ाइन के बारे मे बात करे तो इस बाइक को टेस्टिंग के टाइम देखा गया था,जिसमे यह बाइक भौत ही शानदार और लाजवाब लग रही थी,कुछ लोगो का मानना है की यह बाइक Indian FTR से मिलती जुलती बाइक है|यह बाइक टैन लेदर सीट और स्माल फ़्लाइ स्क्रीन के साथ देखि गयी थी|इस बाइक के पंटिंग की बात करे तो इस बाइक को पैंट करेने के लिए titanium स्मोक पेंट का use किया गया है|यह एक स्पोर्ट बाइक है जिसकी डिज़ाइनिंग बहुत ही खतरनाक तरीके सी की गयी है जिसके वजह से यह देखने मे काफी जयदा मस्क्युलर लगती है|

Indian FTR 1200 Features

Indian FTR 1200 Features:अगर हम इस बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो जानकारी के मुताबिक इस बाइक मे आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिलने वाले है,इसमे आपको LCD Globe Touch Screen,Digital Instrument Console, Bluetooth Connectivity, Navigation System,USB चार्जिंग स्लॉट,क्रुज़ कंट्रोल और साथ ही स्क्रीन के अंदर स्पीडोमेटर,Stability Control,Digital Odometer, Digital Tecometer, व्हील कंट्रोल,LED हैड लाइट जैसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है|इस बाइक के लॉंच डेट का काफी लोगो को इंतज़ार है,जिसकी वजह से यह बाइक चर्चा मे बनी हुई है|

FeaturesDetails
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
USB ChargingYes
Instrument ConsoleAnalogue And digital
TachometerDigital
Speedo MeterDigital
Cruise ControlYes
TripmeterDigital
OdometerDigital
ExhaustAkrapovic 2-into-1-into-2
Stability controlYes
Wheelie ControlYes,with Rear Lift Mitigation
LCD Screen Glove-Touch Screen
Body GraphicsYes
Traction ControlYes
Riding ModesRain

Leave a comment