Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच

Hyundai Nexo Price In India: भारत के बाज़ार मे Hyundai कार को काफी बड़े संख्या मे पसंद किया जाता है इसी को देखते हुए कंपनी ने Bharat Mobility Show 2024 मे अपने नए कार Hyundai Nexo को पेश किया है जो की यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार है|इस कार को कंपनी ने पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए बनाया है|

हुंडई नेकसो की बात करे तो यह एक इलैक्ट्रिक कार है जो की हाइड्रोजन ईधन सेल इलैक्ट्रिक वाहन है(FCEV) यानि यह कार हाइड्रोजन से चलने वाली कार है|यह कार हमारे पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है ,इस कार को हमारे पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है|यह हुंडई की SUV कार है |इस कार मे हमे काफी अच्छा milage देखने को मिलने वाला है |चलिए आगे के इस लेख मे हुंडई के इस कार से जुड़ी तमाम जानकारी पर नज़र डालते है |

Hyundai Nexo Price In India

Hyundai Nexo Launch Date In India: हुंडई के इस कार की बात करे तो आपको बता दे की यह कार एक कान्सैप्ट कार है इसके साथ ही यह कार हाइड्रोजन सेल से चलता है जो की हमारे पर्यावरण के लिए काफी अच्छा होने वाला है |अगर हम इस कार के लॉंच डेट के बारे मे बात करे तो इस कार के लॉंच के बारे मे कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नही दी गयी है|लेकिन यह कार भारत मे आने वाले समय मे लॉंच जरूर होगी| इस कार का भारत मे अभी न लॉंच होने का एक मात्र कारण यह है की भारत का इनफ्रास्ट्रक्चर अभी उतना ज्यादा विकषित नही है|लेकिन आने वाले समय मे यह कार भारत मे लॉंच हो सकती है|

Hyundai Nexo Price In India {Expected}

इस कार की खूबी की बात करे तो यह कार हाइड्रोजन से चलने वाली कार है,यह कार भारत मे उपलब्ध अनय इलैक्ट्रिक कार से अलग होने वाली है|अगर हम इस कार के कीमत की बात करे तो हुंडई की तरफ से अभी तक इस कार की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नही दी ज्ञी है|लेकिन कुछ मीडिया सूत्रो की माने तो इस कार की शुरुआती कीमत भारत मे लगभग 65 लाख रुपये के करीब हो सकती है|

Hyundai Nexo Design

यह कार एक 5 सीटर हाइड्रोजन इलैक्ट्रिक SUV कार है|अगर हम इस कार के डिज़ाइन की बात करे तो इस कार को एक स्पोर्टी लूक देने की कोसिस की गयी है बाहर से यह कार देखने मे काफी जायदा लुभावनी लग रही है |इस कार के सामने की तरफ हमे काफी बड़ा ग्रिल और LED Headlight देखने को मिलता है|यह कार देखने मे काफी ज्यादा प्रीमियम है|

अगर हम इस कार के पिछले पार्ट की बात करे तो इस कार मे हमे LED Tail Lights देखने को मिलता है,साथ ही अगर व्हील की बात करे तो हमे इसमे 19 इंच का alloy व्हील देखने को मिल सकता है इसके अलावा अगर हम इस कार के इनटिरियर की बात करे तो इस कार मे हमे शानदार इनटिरियर देखने को मिलेगा |इस कार मे हमे एक बड़े साइज़ का टचस्क्रीन डिस्प्ले,comfortable Seats, एयर purifier जैसे कई सारी क्वालिटी देखने को मिलेगी|

Hyundai Nexo Battery

हुंडई की यह कार हाइड्रोजन से चलने वाली इलैक्ट्रिक एसयूवी है|अगर हम इस कार के बैटरि के बात करे तो इस इलैक्ट्रिक कार मे हमे कोई भी बैटरी देखने को नही मिलती है |इस कार मे हमे हाइड्रोजन ईधन सेल देखने को मिलता है जो की हाइड्रोजन एसडबल्यू इलैक्ट्रिक generate करता है जिससे की कार चलने लगती है|

इस कार की खूबी की बात करे टी इस कार मे हाइड्रोजन भरने मे मात्र 5 मिनट का समय लगता है ,इस कार मे 120 किलो वाट की मोटर दी गयी है |इस कार मे 163 पीएस का पावर दिया गया है जो की 395 एनएम का torque Generate करता है साथ ही हमे इस कार मे अनय इलैक्ट्रिक कार के मुक़ाबले ज्यादा रेंज देखने को मिलती है|अगर हम इसके फूल हाइड्रोजन भरने की capacity की बात करे तो इसमे एक बार फुल्ल हाइड्रोजन भरने के बाद आप 613 किलोमीटर की रेंज का सफर आसानी से कर सकेंगे |

Hyundai Nexo Features

इस कार के लीक मे हमे इस कार के डिज़ाइन का पीटीए लगा जो की देखने मे काफी अच्छा लग रह है इसके साथ ही अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करे तो इस कार मे हमे हुंडई की तरफ से कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है | इस कार के फीचर्स की बात करे तो यह कार आज के समय के सभी इलैक्ट्रिक कारो से काफी जायदा अलग है इसका कारण यह है की यह कार हाइड्रोजन से चलती है|

अगर हम इस कार के रेंज की बात करे तो इस कार मे हमे अन्य कार से ज्यादा रेंज देखने को मिलती है और इसमे हाइड्रोजन भरने मे मात्र 5 मिनट का समय लगता है|इस कार मे हमे 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइनमेंट सिस्टम ,तथा अन्य शानदार फीचर्स देखने को मिलते है|अगर हम व्ही इस कार के सेफटि की बात करे तो इसमे हमे ADAS ,एयर बैगऔर 360 कैमरा भी देखने को मिलता है|

Hyundai Nexo Specification

Car NameHyundai Nexo
Hyundai Nexo Launch DateNot confirmed
Nexo Price65 Lakh Expected
Fuel TypeHydrogen Fuel Cell
BodySUV
Power163 kW
Torque395 Nm
Fuel Capacity6.6 kg hydrogen
Seating Capacity5
Safety FeaturesADAS, Air Bags,360 Camera

Leave a comment