Honor 100 Pro Price In India: इस फोन की बात बात करे तो यह फोन बहुत ही धमाकेदार होने वाला है, Honor ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Honor 100 सीरीज को चीन मे लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 50MP कैमरा स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB का रैम मिलता है
Honor 100 में 512GB तक जबकि Honor 100 Pro में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Table of Contents
Honor 100 Pro Display
लीक में बताया गया है कि ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल मिल सकता है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है। बता दें कि टीजर में सामान्य मॉडल पंच-होल और प्रो फोन पिल शेप डिस्प्ले से लैस होने की बात कंफर्म है।
Honor 100 Pro Camera
कैमरा की बात करें तो Honor 100 में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर और 12MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में सामने की तरफ 50MP का कैमरा सेंसर है।
- Honor 100 में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 12MP का मैक्रो लेंस और हाइब्रिड ज़ूम के साथ 32MP का टेलीफोटो शूटर है।
- इस डिवाइस में सामने की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सोनी IMX816 प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
Honor 100, Honor 100 Pro specifications
Honor 100 में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जो कि एक OLED पैनल है। यह कर्व्ड डिस्प्ले में आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। अधिकतम ब्राइटनेस 2600 निट्स की है। वहीं, Honor 100 Pro में 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले है जो एक कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। Honor 100 में 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। साथ में Adreno 720 GPU है। Honor 100 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिप है और Adreno 740 GPU है। दोनों ही मॉडल्स में Android 13 आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम आता है।
विज्ञापनकैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो Honor 100 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 1/1.56 प्राइमरी सेंसर है और OIS सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है जिसमें मैक्रो सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है।
Honor 100 Pro Battery And Charger
Honor 100 Pro Battery
- बैटरी की बात करें तो Honor 100 सीरीज में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
- वहीं Honor 100 प्रो100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Honor 100 Pro Processor
इस फोन के प्रॉसेसर की बात करे तो इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 जो की बहुत ही पावरफल है उसे उपयोग किया गया है|इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो यह बहुत ही तेज़ है और साथ ही 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है|
Honor 100 Pro Launch Date In India
Honor 100 Pro: इस फोन के लॉंच के बारे मे बात करे तो यह फोन 2024 के मई महीने मे लॉंच हो सकता है|हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन के लॉंच डेट के बारे मे कोई भी जानकारी साझा नही की है|
Honor 100 Pro Price
- Honor 100 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 यानी लगभग 39,700 रुपये, 16GB+ 256GB की कीमत CNY 3,699 यानी लगभग 43,200 रुपये होगी।
- इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज का भी विकल्प मिलता है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 3,999 यानी 46,700 रुपये, और CNY 4,399 यानी लगभग 51,400 रुपये हो सकती है।
Honor 100 Pro specifications
- Honor 100 में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- Honor 100 Pro की बात करें तो इसमें 6.78इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा Honor 100 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और Honor 100 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।
- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी
- Mahindra BE RALL E Price And Launch Date: Features से लेकर Battery तक जाने पूरी जानकारी