Honda Elevate Price:गजब के फीचर्स और पावर के साथ कम कीमत मे उपलब्ध

Honda Elevate Price :Honda की इस कार को कुछ ही दिन पहले ही भारतीय बाज़ार मे लॉंच किया गया है,यह होंडा की तरफ से आने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे September 2023 मे 10.99 लाख की कीमत मे लॉंच किया गया है|होंडा की इस एसयूवी को बेहतरीन डिज़ाइन के साथ पावर और ADAS Features के साथ पेश किया गया था|

होंडा एलिवेट को लॉंच के बाद से अभी तक एलीवेट ने 20000 यूनिट की बिक्री के माइलस्टोन को हासिल किया है|एलीवेट ने यह उपलब्धि अपने लॉंच के 100वे दिन पर हासिल किया है|

Honda Elevate Price In India

Honda Elevate Price के बारे मे बात करे तो यह भारतीय बाज़ार मे 11 लाख से 16.20 लाख रूपये एक्स शोरूम है|भारतीय बाज़ार मे इसके कुल चार वर्शन को पेश किया गया है,जिसमे SV,VX,V और ZX शामिल है|इसके रंग विकल्प की बात करे तो यह 10 रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है|

Colour Combination
Golden Brown Metallic
Lunar Silver Metallic
Obsidian Blue Pearl
Phoenix Orange Pearl
Platinum White Pearl
Phoenix Orange Pearl With Cristal Black Pearl Roof
Platinum White Pearl with Crystal Black Pearl Roof
Meteoroid Gray Metallic
Radiant Red Metallic
Radiant Red Metallic with Crystal Black Pearl Roof

Honda Elevate Features List

Honda Elevate के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फ़ोंतेंमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लूस्टर और और वायर्लेस आंड्रोइड ऑटो के साथ एपल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिल जाती है|इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको ऑटोमटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,हाइट कंट्रोल ,हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट ,वायर्लेस मोबाइल चार्जिंग ,एलेक्ट्रोनिक सिंगल पेन सुनरूफ़,फूटवेल लाइटिंग,लेदर सीट और शानदार साउंड सिस्टम मिलता है|इसमे आपको 220 एमएम का ग्राउंड क्लेयरेंस सिस्टम के साथ 458 लिटर का बूट स्पेस मिलता है|इस एसयूवी की बात करे तो यह एक प्रोपर 5 सीटर एसयूवी है|

AspectDetails
Launch DateLaunched In September 2023
PriceStarting From 11 Lakh to 16.20 Lakh {Ex-showroom Delhi}
VariantsSV,ZX,V,VX
Seating Capacity5 Seater Compact SUV
MilestoneAchieved a Milestone of 20000 unit sold in the indian market with the first 100 days of launch
Features10.25 inch Touch screen infotainment System
wireless Android Auto and Apple Car Play
7 inch semi digital instrument cluster
Automatic climate Control
Ventilated Front Seat
Sunroof
Wireless phone Charging
Safety FeaturesSixAir Bags
Electronic Stability Control
Front And Rear parking Sensors
Tyre Pressure monitoring system
10 Advance Driver Assistance system
Lane Keep Assist
Forward Collision warning
Blind Spot Monitoring
Engine 1. 1.0 litre Turbo Petrol :120 PS /172 Nm
-6 speed iMT
-7-speed DCT
2. 1.2 litre petrol:83 PS/115 NM
-5-Speed Manual
3. 1.5 -litre Diesel :116 PS/250 Nm
-6-speed iMT
-6-speed Automatic
Mileage15.31 kmpl petrol,/16.92 Diesel
CVT Automatic Transmission:16.92 kmpl{petrol}

Honda Elevate Engine

होंडा के इस एसयूवी के इंजिन की बात करे तो इसमे होंडा सिटि का सेम इंजिन दिया गया है|इसमे आपको 1.5 लिटर का पेट्रोल इंजिन जो की 138 बीएचपी और 145 एनएम का टोर्क जनरेट कारता हई|यह इंजिन सिक्स स्पीड मानुयल और CVT ऑटोमैटिक ट्रंजमिशन के साथ बाज़ार मे आती हई|

होंडा कंपनी के दावे की बात करे तो कंपनी दावा करती हई की यह इंजिन मानुयल ट्रंजमिशन के साथ 15.31 केएमपीएल का Milage और CVT ट्रंजमिशन के साथ 16.92 केएमपीएल का Milage देगी

Honda Elevate Safety Features

Honda Elevate Safety Features:होंडा के इस एसयूवी के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको सुरक्षा के तौर पर सिक्स Airbag,Electronic Stability कंट्रोल,असिस्ट,रिवरस पार्किंग सेन्सर के साथ कैमरा और ADAS का फीचर्स देखने को मिलता हई|इसके अलावा इसमे Adaptive cruise control,लिने मे बनाए रखना,emergency breaking सिस्टम देखने को मिलता है|

Leave a comment