Gaurav Taneja Income:कमाते है एयर एशिया के CEO से ज्यादा!

Gaurav Taneja Income : आज के टाइम मे पैसे कमाने की बात करे तो लाखो लोग महीने के हजारो लाखो रूपए यूट्यूब और सोश्ल मीडिया से कमा रहे है|इस दुनिया मे बहुत से लोग है जो यूट्यूब और अपने कंटैंट क्रिएशन के मदद से दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बना लिए है,आज हम आपको एसे ही एक सख्स के बारे मे बताने वाले है जिनहोने यूट्यूब और content Creation के बदौलत दुनिया मे अलग एक पहचान बना लिए है,जिंका नाम Gaurav Taneja है जिनहे लोग फ्लाइंग Beast के नाम से जानते है|
गौरव के यूट्यूब चैनल पर subscriber की बात करे तो इनके यूट्यूब पर 86 लाख subscriber जुड़े हुए है|इस लेख मे हम गौरव के इंकम के बारे मे बात करे|

Gaurav Taneja कौन है ?

Gaurav Taneja एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर, Vlogger और YouTuber हैं, जिसके कई YouTube Channels हैं। इनका जन्म 9 जुलाई 1986 को भारत के कानपुर राज्य में हुआ था। Gaurav ने IIT Kharagpur से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर पायलट की नौकरी की थी|

Gaurav एक पायलट थे और साथ ही फिटनेस और जिम से जुड़े वीडियो भी अपने YouTube चैनल पर शेयर करते थे, लेकिन 2020 लॉकडाउन में उन्होंने Flying Beast नामक अपने YouTube चैनल पर पूरे समय के लिए Vloggig करना शुरू कर दिया। Flying Beast चैनल को उस समय लोगों ने बहुत पसंद किया, और आज लगभग 8.6 मिलियन से अधिक लोग इसे subscribe कर रहे हैं।

Gaurav Taneja Income

 Gaurav Taneja Income :Gaurav का हाल ही में एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है जिसमें वह राज शामनी के पॉडकास्ट पर गया था। उस समय गौरव से पॉडकास्ट होस्ट राज शामनी ने उनकी मासिक YouTube इनकम के बारे में पूछा। तो उन्होंने कहा की “भाई जिस कंपनी ने हायर किया था ना AirAsia, उसके CEO से ज्यादा कमा रहा हु |

यानी गौरव ने बताया की वे Air Asia कंपनी के CEO से इस समय अधिक पैसे कमा रहे हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार Gaurav Taneja Income प्रति महीने 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाता है, क्योंकि Air Asia के CEO की सैलरी 1.2 करोड़ से 2.2 करोड़ रुपये के बीच है।

Real NameGaurav Taneja
ProfessionEx Pilot, YouTuber, Vlogger, Social Media Content Creator
Youtube NameFlying Beast
SurnameTaneja
CityKanpur
ReligionHindu
Birth Date9 July 1986
Birth PlaceKanpur, India
CollegeIIT Kharagpur
Age38
Wife NameRitu Taneja
Instagram Followers
4 Million
YouTube Subscribers8.6 Million
__Detail__

Gaurav Taneja Insta Income

 गौरव तनेजा के Instagram पर चार मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं, और वह लगातार अपनी फोटो और रील्स अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करता है।

अब, अगर बात Instagram Income की है, तो Gaurav Taneja सिर्फ 5 से 10 लाख रुपये प्रति महीने कमाता है। Instagram पर गौरव प्रति पोस्ट या रिलीज़ 1 से 2 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Gaurav Taneja Car Collection

गौरव तनेजा के कार संग्रह की बात करें तो उसके पास BMW X4 और Honda City कार हैं। गौरव की BMW X4 लगभग 62 लाख रुपए की कीमत में है, जबकि Honda City लगभग 10 लाख रुपए की कीमत में है।

Gaurav Taneja Income Source

जब बात पैसे की आती है, तो Gaurav Taneja के सभी YouTube चैनलों (Flying Beast, FitMuscle TV और Rasbhari Ke Papa) से Google AdSense मिलता है। इसके अलावा, गौरव अपने चैनल पर ब्रांड स्पोर्ट्स करते हैं, जिससे वे पैसे कमाते हैं।

गौरव YouTube के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी काफी Active रहते हैं, जहां से उनकी कमाई होती है, जैसे फेसबुक और ट्विटर{X}| पर|

__Interview__
Read more: Gaurav Taneja Income:कमाते है एयर एशिया के CEO से ज्यादा!

Leave a comment