Gaurav Kapoor Networth 2024: गौरव कपूर दिल्ली के एक कॉमेडियन हैं और भारतीय कॉमेडी सर्किट में एक उभरता हुआ नाम हैं। गौरव पत्रकारिता मे स्नातक हैं जिन्होंने पूर्णकालिक हास्य अभिनेता बनने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। उनकी कॉमेडी शैली की बात करे तो उनकी कॉमेडी अवलोकन और उपाख्यानात्मक कॉमेडी का मिश्रण है।
गौरव ने पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जैसे कि वाद-विवाद, आशुरचना, नृत्य, आदि। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में कॉमेडी की शुरुआत की तब उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
Table of Contents
Gaurav Kapoor कौन है
Gaurav Kapoor की बात करे तो ये एक भारतीय स्टैंड अप कमेडियन है जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर मे हुआ था| गौरव के दो भाई और एक बहन है,गौरव ने बीते साल 2017 मे श्रेया शर्मा नाम की लड़की से शादी कर ली है|ये इस टाइम भारत मे एक प्रसिद्ध कमेडियन बनकर उभरे है जिनकी कॉमेडी लोगो को काफी पसंद आती है आपने इनकी विडियो कभी न कभी किसी सोश्ल मीडिया प्लातेफ़ोर्म पर जरूर देखी होगी |कॉमेडी सर्किट में प्रवेश करने से पहले, गौरव ने ‘रिलायंस ब्रांड्स’ में एक रिटेल प्लानर के रूप में काम किया। इसके बाद, उन्होंने लगभग तीन वर्षों तक पैंटालून में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। गौरव को उनके ऑफिस इवेंट्स में ‘फनीएस्ट मैन इन द बंच’ के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
Gaurav Kapoor Income
गौरव के इनकम की बात करे तो इनके इंकम के कई सारे Source है जिससे ये काफी अच्छा पैसा बनाते है,जिनमे से इनका स्टैंड अप कॉमेडी एक मुख्य रोल निभाता है|इसके अलावा गौरव यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर पैसा बनाते है इनके सालाना कमाई की बात करे तो गौरव साल का लगभग 1 करोड़ रूपए कमाते है|
Gaurav Kapoor Education
गौरव ने अपनी स्कूलिंग Sumermal Jain Public School,जानकीपुरी न्यू दिल्ली से पूरी की है|इसके बाद इनहोने महाराजा अग्रेसेन कॉलेज,दिल्ली से Graduation in Journalism किया|गौरव के बारे मे एक और बात बताते चले जो काफी कम लोगो को पता है की गौरव ने फ़ैशन मैनेजमेंट National Institute Of Fashion Technology से किया है|
Gaurav Kapoor Social Media
गौरव के सोश्ल मीडिया की बात करे तो इनके काफी अच्छे फ़ालोवर Instagram पर है साथ ही यूट्यूब पर इनके चैनल पर काफी ज्यादा subscriber है|ये सब इनके बेहतरीन कॉमेडी का नतीजा है जिसकी वजह से गौरव आज इस मुकाम पर पौंच पाये है|
You Tube | Gaurav Kapoor | 1.21M Subscribers |
You Tube Vlog | Gaurav Kapoor vlog | 398K Subscribers |
gauravkpoor | 669K Followers |
Gaurav Kapoor Carrier
गौरव कपूर ने अपना कैरियर स्टैंड अप कमेडियन के साथ साथ writer बनने मे भी शुरुआत किया,गौरव ने बहुत सारे स्टैंड अप शो किए है |वे अपना स्टैंड अप शो शुरू करने से पहले 2017 के पहले कॉर्पोरेट मे जॉब किया करते थे,गौरव 2017 के बाद से अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो डालना चालू कर दिये जिसके बाद से लोगो को इनकी विडियो काफी जायदा पसंद आने लगी जिसके साथ ही ये स्टेज शो भी करने लगे अगर हम इनके विडियो पर व्यू की बात करे तो इनके लगभग हर विडियो पर लाखो व्यू आते है और जायदा से जायदा share किए जाते है|आपको बता दे की गौरव अमेजन पर एक शो मे भी आ चुके है|
Gaurav Kapoor Hobby
गौरव के हॉबी के बारे मे बात करे तो इन्हे नए नए जगह घूमना पसंद है,इस बात को ये कई बार लोगो के सामने बता चुके है,आप इन्हे हर कुछ दिन पर विदेशो मे घूमने या फिर स्टेज शो करने गए हुए देखते होंगे|इसके अलावा इन्हे नयी नयी adventure से भरी चीजों को करना पसंद है|
Read more: Gaurav Kapoor Networth 2024: इतने कम उम्र मे स्टैंड अप कॉमेडी से कमाते है इतना पैसा,पढ़े पूरी जानकारी- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी
- Mahindra BE RALL E Price And Launch Date: Features से लेकर Battery तक जाने पूरी जानकारी