ClearDekho Success Story: चश्मे बेच बना डाली करोड़ो की कंपनी,पढे पूरी स्टोरी

ClearDekho Success Story: आज के समय मे भारत में नए बिजनेस और स्टार्टअप्स की बढ़ती लहर के बीच, दो युवाओं ने अपनी कसौटी पर सफलता की उड़ान भरी। ClearDekho नामक ब्रांड ने चश्मों का नया चेहरा पेश किया है, जिसे बेचकर वे करोड़ों की कंपनी बना चुके हैं। यहां पर हम बात कर रहे हैं ClearDekho बिजनेस की जिसे साल 2016 में शुरू किया गया था और आज यह बिजनेस करोड़ का बन चुका है।भारत मे बहुत से स्टार्टअप रोजाना शुरू होते है इसका मुखय कारण लोग इंटरनेट पर बहुत सी बिज़नस के आइडिया की सफलता की जानकारी मिल पा रहे है|

कैसे हुई ClearDekho Success Story की शुरुआत

ClearDekho कंपनी को 2016 में दो लड़कों द्वारा शुरू किया गया था, जिनका नाम है Shivi Singh और Saurabh Dayal, यह दोनों लड़के बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त थे और इसी कारण आगे जाकर दोनों ने मिलकर Business करने का प्लान बनाया। शिवी सिंह के बारे में आपको बताते चले कि यह पहले से एक बहुत अच्छी Job कर रहे थे पर इन्होंने देखा कि छोटे गांव और छोटे शहरों में Eye Wear की एक बहुत बड़ी दिक्त है।

जिसके कारण वहां के लोग सही अपनी आंखों के लिए सही और अच्छे quality के चश्मे नही ढूंढ पाते हैं और इसी कारण उन्होंने CleanDekho Business को शुरू करने का Decision लिया, ताकि वह छोटे गांव और शहरों तक अच्छे quality के चश्मे पहुंचा सके, जिससे की उनके चश्मे और बिज़नस मे तेज़ी से growth मिला|

वही आपको सौरभ दयाल के बारे में बताए तो वह भी Wipro,और पेटीएम जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे और जब उनके दोस्त शिवी ने उन्हे इस EyeWear Business idea के बारे में बताया तो दोनो ने मिलकर ClearDekho Business पर काम करना शुरू कर दिया और इस तरीके से ClearDekho Business की शुरुवात हो गई।

Online और Offline दोनों तरह से बेचते हैं चश्मे!

ClearDekho के संस्थापक Shivi Singh और Saurabh Dayal दोनों को अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट अनुभव था और उन्होंने ClearDekho Sector में अपना अनुभव रखा, जिसके कारण उन्होंने शुरुआत से एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया प्राप्त करना शुरू कर दिया था। फिलहाल, ClearDekho मीडिया Online और Offline के माध्यम से लोगों तक पहुंचता है।

प्रारंभ में, उन्होंने ऑनलाइन चश्मा बेचना शुरू कर दिया था और बाद में उनका पहला स्टोर भारत में 2018 में खोला गया है और अब तक उनके 100 से अधिक स्टोर भारत में खुल गए हैं।

दूसरी ओर, अगर हम ClearDekho ग्लास की कीमत के बारे में बात कर रहे हैं, तो उनके चश्मे आसानी से £ 200 से £ 600 के बीच उपलब्ध हैं और यही कारण है कि गाँव के शहर और छोटे निवासी भी बहुत आसानी से चश्मा खरीद पाते हैं।

ClearDekho आज बन चुकी है करोड़ों की कंपनी

अगर बात करें इस कंपनी के चश्मो की कीमत के बारे में तो इस कंपनी के चश्मे हमे ₹200 से ₹600 के बीच आसानी से मिल जाते हैं जो कि हर किसी व्यक्ति के बजट में आते हैं और 2016 में शुरू हुई यह कंपनी आज करोड़ों का व्यापार कर रही है एवं इस कंपनी ने पिछले साल 2022 में 7.5 करोड रुपए का रेवेन्यू बनाया था।

वहीं अगर बात करें इस कंपनी की फंडिंग के बारे में तो इस कंपनी को निवेशकों से 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हो चुकी है जिसके कारण इस कंपनी की वैल्यूएशन भी करोड़ों में पहुंच चुकी है।

ClearDekho Success Story Overview

AspectDetails
Problem Addressedछोटे शहरों और कम आय वाले समुदायों में किफायती आईवियर की कमी के कारण दृष्टि हानि हो रही है
Founderशिवि सिंह
Company NameClearDekho
Year Founded2017
Market Focusउत्तर भारत में टियर III और IV शहर, देश भर में विस्तार
Business Modelफ्रैंचाइज़-स्वामित्व वाली कंपनी-संचालित (FOCO) मॉडल
Pricing Rangeचश्मे और धूप के चश्मे के लिए 200 रुपये से 600 रुपये
Geographic Presenceयूपी, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, एमपी, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम तक विस्तार
Financial Performance (FY22)Operating Revenue :INR 7.5 Cr, Loss: 6.4 Cr
Growth Strategyगुणवत्ता, सामर्थ्य और उपयोगकर्ता आधार के विस्तार पर ध्यान दें
Future Prospectsभारतीय आईवियर बाजार में अनुमानित वृद्धि, विशेष रूप से किफायती लेकिन स्टाइलिश आईवियर के लिए

ClearDekho के फाउंडर शिवी सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आने वाले 2 सालों के अंदर वह अपने बिजनेस में कोई ओर भी बदलाव करने वाले है, ताकि उनकी कंपनी एक बड़े लेवल पर छोटे शहरों के लोगों तक अच्छी क्वालिटी के EyeWear पहुंचा सके।

इन दोनों युवाओं की मेहनत और संघर्ष ने दिखाया है कि आपकी मेहनत और सोच से कोई भी मुश्किल हो पार की जा सकती है। ClearDekho ने एक नई दिशा दिखाई है, जो न केवल उनकी सफलता की कहानी है बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रही है।

Read more: ClearDekho Success Story: चश्मे बेच बना डाली करोड़ो की कंपनी,पढे पूरी स्टोरी

Leave a comment