Best Earbuds Under 3000: बेहतरीन म्यूजिक और शानदार बैटरी वाले Earbuds

Best Earbuds Under 3000: अगर आप भी 3000 रुपए तक की कीमत वाले अच्छे इयरबड्स खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत सारा बढ़िया ऑप्शन्स जिसमे वनप्लस से लेकर रियलमी,ओपपो तथा नोइज जैसे अनय बेहतरीन कंपनी के इयरफोन आपको अच्छे दाम मे देखने को मिलने वाले है|

आज के समय मे Earbuds भी स्मार्टफोन की तरह हमारी जिंदगी का एक हिस्सा हो गए हैं. बेहतरीन आवाज़ मे ये Earbuds हमे मूवी, टीवी शो, म्यूजिक या फिर ऑफिस और मीटिंग लेक्चर अटेंड करना हो, इयरबड्स हमारे लिए काफी मददगार साबित होते हैं. इयरबड्स ने हमें तार के झंझट से भी मुक्ति दिलाई है. इन इयरबड्स ने धीरे-धीरे 3.5mm हेडफोन्स की जगह ले ली है. आप भी अगर 3000 रुपए तक की कीमत वाले अच्छे इयरबड्स खरीदना चाह रहे हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए बढ़िया ऑप्शन्स, इनमें वनप्लस से लेकर रियलमी,ओपपो, नॉइस जैसे शानदार इयरबड्स के नाम शामिल है|

Boult W40 Earbuds

 Boult W40 Earbuds: भारतीय कंपनी Boult पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट ला रही है और दिलचस्प बात यह है कि कंपनी किफायती कीमत में भारी फीचर्स वाले प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक खास ईयरबड्स बोल्ट W40 TWS लॉन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि इसकी लॉन्चिंग कीमत सिर्फ 899 रुपये रखी गई है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Boult Z60 TWS और बोल्ट Audio X1 Pro वायर्ड USB-C ईयरबड्स लॉन्च किए थे। ये बजट-फ्रेंडली ईयरबड्स हैं जिन्हें लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी और 48 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया गया है|

Features

FeaturesDetails
Bluetooth version5.3
connectivity range10m
MicrophoneYes
Noise CancellationEnvironmental Noise Cancellation
Voice AssistantGoogle | Siri
Water ResistantYes
Additional FeaturesIPX5 Rated, 45ms Ultra-Low Latency Gaming Mode, Type-C Charging, LED Indicator
ControlsTouch
Music ControlsPause/Play
USBYes
Call ControlsAccept/Reject calls
Frequency Response20 Hz (Min) – 20 kHz (Max)
Driver Unit13 mm
Driver TypeBoomX Tech for Rich Bass
Deep BassYes
Inline RemoteYes

Power Features

Model NameW40
Color6 Color
Headphone TypeTrue Wireless
Inline RemoteYes
Battery Life48 hours (With Case)
7 hours (Earbuds)
Charging Time1.5 hours (Case)
Stand-by Time120 hours
Sales Package1 Pair of Earbuds, Charging Case, Charging Cable, User Manual, Warranty Card, Additional Ear Tips
Warranty1 year, Warranty from the Date of Purchase
Price In India₹1,399

Noise Buds VS104 Max

Noise कंपनी ने अपने इस नए बड्स मे प्रीमियम साउंड का दावा किया है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 और हाइपर सिंक तकनीक है, जो चार्जिंग केस को ओपन करते ही ईयरबड्स को आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देती है। इस कंपनी के खूबी की बात करे तो यह फोन अपने बेहतरीन साउंड के साथ कम दाम मे बेहतरीन Quality देने की लिए भारत मे प्रसिद्ध है अगर हम इसके कीमत पर नज़र डाले तो यह बड्स आपको मात्र 1499 रुपये मात्र मिल जाता है,चलिये आगे इसके बारे मे पूरी जानकारी पर नज़र डालते है|

Features

FeaturesDetails
BrandNoise
Model NameBuds VS104 Max
Form FactorIn Ear
Headphones JackUSB
Item Weight50.00 grams
Noise ControlActive Noise Cancellation
Special Features13mm Driver, Active Noise Cancellation, With Built In Microphone, Water Resistant, Up to 45 Hrs of Playtime
Item Dimensions LxWxH6.5 x 4.9 x 2.9 Centimeters
Compatible Devices‎Laptops, Mobile Phones, Tablets, PC, Smart TVs, All Bluetooth Devices, iOS, Android

Specification

MicQuad mic with ENC
Charging Indicator Yes
Range10m
PlaytimeUp to 6 hours on a single charge
Earbud Charging Time Up to 60 minutes
Water Resistance RatingIPX5 water-resistant
Controlstouch control
Voice AssistantSiri, Google Assistant

Oppo Enco Air2i

Oppo Enco Air2i: ओपपो की बात करे तो यह कंपनी भारत के बाज़ार मे अपना एक अलग पहचान बना चुकी है,यह कंपनी अपने अच्छे क्वालिटी और बेहतरीन साउंड के लिए जानी जाती है ,आज के टाइम मे बड्स के बढ़ते क्रेज़ की दुनिया मे ओपपो का यह बड्स काफी जायदा लोगो के द्वारा पसंद किया जाने वाला एअर बड्स बन चुका है|अगर हम इसकी कीमत के बारे मे बात करे तो भारत के बाज़ार मे इसकी कीमत 1999 रुपये मात्र है,जो भी इसे खरीदना चाहते है उन्के लिए यह एक अच्छा मौका शबीत हो सकता है|

Specification

ModelEnco Air 2i True Wireless Stereo (TWS) Earphones
Headphone TypeIn-Ear
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
MicrophoneYes
Driver Size (mm)10
Water ResistantIPX4
Frequency Response Range20Hz-20,000Hz
Price in India₹1,999
Item Weight30.00 gram
Noise ControlNoise Cancellation for Voice Call
Headphones JackUSB

Features

Bluetooth Version5.2
Bluetooth Codec SupportSBC,AAC
Bluetooth range (Metres)10
Frequency Response Range20Hz-20,000Hz
Battery Life7
Battery Capacity (mAh) Earpieces40
Battery Capacity (mAh) Case460

Realme Buds T300

Realme एक चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो अपने नए ईयरबड्स को कुछ दिन पहले ही भारत के बाज़ार मे लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स Realme Narzo 60x 5G के साथ लॉन्च किए गए थे । इस बड्स की कीमत 2299 रुपये तय की गई है। Buds T300 में आपको 40 घंटे की बैटरी लाइफ एक्टिव लाइफ कैंसिलेशन और बैहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। इस बड्स को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है।अगर हम इसके कीमत की बात करे तो इस एअर बड्स को आप मात्र 2299 रूपाय मे खरीद सकते है|

Features

Realme Buds T300 में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर यूनिट मिलती है। कंपनी का दावा है कि बड़ा ड्राइवर तेज बास और बेहतर साउंड क्वालिटी देगा।

रियलमी बड्स T300 360° 3D स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट के आधार पर सराउंड साउंड फील्ड देने के लिए स्लेफ डेवलप्ड ऑडियो एल्गोरिदम चलाता है।

ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर्सनलाइज्ड रियर कैविटी डिजाइन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।

इसके अलावा ईयरबड्स 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट करते हैं। यह डिजाइन फीड फॉरवर्ड (एफएफ) माइक्रोफोन का उपयोग करता है

Realme बड्स T300 एक बार चार्ज करने पर कुल 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और 10 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता हैं।

Read more: Best Earbuds Under 3000: बेहतरीन म्यूजिक और शानदार बैटरी वाले Earbuds

Leave a comment