Best Camera Phone Under 20000: शानदार कैमरा और जबरजस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने वाले है ये फोन

Best Camera Phone Under 20000: आज स्मार्टफोन के मार्केट में हम ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां आपको बेहतरीन कैमरा फोन के लिए जायदा पैसा खर्च करने की जरूरत नही है अगर आप कम दाम मे एक बेहतरीन फोन लेना चाहते है तो 20000 की रेंज मे बहौत सारे फोन बाज़ार मे उपलब्ध है जीने आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ बेहतरीन कैमरा भी देखने को मिल जाता है। कुछ समय पहले की बात करे तो जहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको फ्लैगशिप फोन में मिल रहा था, वहीं ये फीचर आपको अब 20 हजार रुपये से कम के प्राइस में मिल जाएगा।

आज के समय मे बाज़ार मे सभी मोबाइल कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते हमे कम दामो पर एक अच्छा फोन मिल जा रहा है।जिनमे से हमने कई सारे फोन को रिवियू भी किया है जिसको देखते हुए हम आपके लिए 20 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में कुछ शानदार फोन चुन कर लाएं हैं जिन्हें हमने अपने रिव्यू में से 10 में से कम से कम 8 रेटिंग दी हैं।इसके बारे मे पूरी डीटेल मे जानकारी लेने के लिए इस लेख मे बने रहिए|     

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर हम वनप्लस कंपनी के फोन की बात करे तो यह फोन अपने कैमरा की क्वालिटी के लिए जाना जाता है इसके साथ ही यह फोन कम रेंज मे अपने ग्राहको को बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी देता है,भारतीय बाज़ार मे इस फोन की कीमत मात्र 19,999 रूपये है|इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद ही शानदार है। बैक पैनल प्लास्टिक का होने के कारण भी यह फोन प्रीमियम लगता है, क्योंकि फोन ग्लासी फिनिश में आता है इस फोन के बैकमे OnePlus की ब्रांडिंग मिलती है इसके साथ ही बटन स्टाइल में दो कैमरा कटआउट मिलते हैं तो कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह फोन काफी शानदार है।

Specification

BrandOnePlus
ModelNord CE 3 Lite 5G
Display TypeIPS LCD, 120Hz, 550 nits (typ), 680 nits (peak)
Display Size6.72 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
ProtectionCorning Gorilla Glass
SELFIE CAMERA16 MP
MAIN CAMERA108 MP
Supported Network5G
Battery5000mAh
Charger TypeUSB Type C

Poco X5 Pro

Poco X5 Pro में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया जो 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 900nits की पीक ब्राइटनैस का सपोर्ट मिलता है और एक पैनल डॉल्बी विजन और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन Android 12-आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

POCO X5 Pro 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा मिलता है जिसमें OIS के साथ 108MP का प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर दोनों के लिए टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Specification

BrandPoco X5 Pro
ModelX5 Pro
Camera108 MP + 8 MP + 2 MP
Display6.67 Inches (16.94 Cm)
RAM6GB
Storage128GB
Battery5000 mAh
Charger TypeUSB Type C
Operating SystemAndroid V12
Front Camera16MP

Display

Display Size6.67 Inches (16.94 Cm)
Screen Resolution2400 X 1080 Pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density395 Ppi
Display TypeFHD+ Flow AMOLED Dot
Refresh Rate120 Hz
Screen TypeCapacitive Touchscreen

iQOO Z7 5G

यदि आप सब नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही जबरदस्त 5G स्मार्टफोन के बारे में इस आर्टिकल में iQoo Z7 5G Smartphone Review देने जा रहे हैं जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन अर्थात OIS का सपोर्ट भी है या फोन अवार्ड डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। यदि आप लोग इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल कौन सा अवश्य पढ़े क्योंकि साथी कल मैं आपको पूरी जानकारी इस फोन के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Specification

Model Name
Z7 5G
ProcessorDimensity 920 5G Mobile Platform
RAM6GB | 8GB
Storage128GB
Battery4500 mAh Typ
Fingerprint SensorOptical Fingerprint
ColorNorway Blue
Pacific Night
Operating SystemFuntouch OS 13 based on Android 13
Charger TypeUSB Type C
Display Size
16.21 cm

Features

Primary Camera64MP Rear Camera
Dual Camera Lens

Primary Camera
Internal Storage128 GB
RAM6 GB
Operating SystemAndroid Funtouch OS 13 Based On Android 13
Processor CoreOcta Core
Supported Networks5G
Battery Capacity4500 mAh
Processor BrandMediatek
Primary Clock Speed2.5 GHz
Resolution2400×1080
Price18999

Leave a comment