Bajaj Chetak Urbane :भारतीय बाज़ार मे एक बार फिर बजाज कंपनी ने अपने तीन चेतक को धमाकेदार ऑफर और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार मे उतार दिया है | बजाज कंपनी के ये सारे स्कूटर 1,15,000 की कीमत के साथ एलेक्ट्रोनिक है|इस स्कूटर मे कई सारे यूनीक फीचर्स दिये गए है और साथ ही यह स्कूटर बेहतरीन बैटरी और शानदार रेंज क साथ मार्केट मे लॉंच हो गए है |
Content
1>Bajaj Chetak Urban Price
2>Bajaj Chetak Urban Features
3>Bajaj Chetak Urban Design
4>Bajaj Chetak Urbane Display
5>Bajaj Chetak Urbane Speed And Battery
भारतीय बाज़ार मे बजाज कंपनी एक से एक बाईक और स्कूटर आए दिन लॉंच करती रहती है|इस बार कंपनी ने अपनी सबसे बेहतरीन स्कूटर चेतक को लॉंच कर कई सारी कॉपनियों की टेंशन को बढ़ा दिया है|ये सभी स्कूटर आपको भारत के बाज़ार मे चार कलर मे देखने को मिलेंगे |ये सभी वररिएंट अपने शानदार लूक मे स्कूटर पर चार चाँद लगा लगा देंगे |इस स्कूटर मे कंपनी ने बहौत से फीचर्स को ऐड किया है जिनमे से मुख्य है इसका रिर्वस ऑप्शन,फास्ट चार्जिंग जैसे और बहौत फीचर्स कंपनी द्वारा ग्राहको को दिये गए है|
Bajaj Chetak Urban Price
Bajaj Chetak Urban Price:बजाज चेतक अर्बन के दाम के बारे मे अगर बात करे तो यह स्कूटर तीन मोडेल मे आते है जिसमे से पहला टेक पैक दूसरा स्टंडेर्ड और तीसरा Premimum है | जिसमे से टेक पैक की कीमत 1,21,000 है|और स्टंडेर्ड की कीमत 1 लाख 15 हजार तथा तीसरा और लास्ट Premimum है जिसकी कीमत 1लाख 15हजार है|
Bajaj Chetak Urban Features
कंपनी ने इस बार अपने न्यू स्कूटर मे खूब सारे बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया है| जैसे कंपनी ने इस बार Key फ़ोब मोड़ दिया है ये ऑप्शन आपकी स्कूटी को पह्चानने मे मदद करेगी जैसे ही आप चाभी प्रैस करेंगे स्कूटी बब्लिंक करने लगेगी |इसके कुछ फीचर्स नीचे टेबल मे दिये गए है |
1>एको मोड
2>सपोर्ट मोड
3>स्कूटर रिर्वस ऑप्शन
4>जियो लोकेशन मोड
5>बैटरी पर्सेंटेज
6>टेल हेडलाइट
7>ऑफ बोर्ड चार्जर
8>की फ़ोब
Bajaj Chetak Urban Design
इस स्कूटर की डिज़ाइन क बारे मे अगर बात करे तो यह स्कूटर एक बहौत ही शानदार और यूनिक लूक मे आता है|इस वारिएंट मे चार कलर मिलते है लाल,नीला,मैट्रिक और काला |इसमे अच्छा खासा सामान रखने के लिए सीट के नीचे स्टोरेज दिया है,इसमे एक बड़ी सीट ग्राहक को मिलती है|
Bajaj Chetak Urbane Display
बजाज कंपनी की बात करे तो यह कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहको का दिल जीतने मे कभी पीछे नही रहती है|इस बार कंपनी ने अपने इस स्कूटर को लॉंच कर कई कंपनी के लिए मूसीबत खड़ा कर दी है|नए चेतक मे एक बहुत ही Stylish डिस्प्ले दिया गया है जिसकी तस्वीर नीचे है|
Bajaj Chetak Urbane Speed And Battery
बजाज स्कूटर की चार्ज की बात करे तो कंपनी का दावा है की यह स्कूटर एक चार्ज मे 113 किलोमीटर जाती है और इसे चार्ज होने मे मात्र 5 घंटे लगते है|इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 73किलोमीटर है|
बजाज चेतक अर्बन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बजाज ऑटोमोबाइल्स ने भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया है। यह स्कूटर बजाज की ओटोमेटिव डिविजन द्वारा बनाया गया है और इसे विभिन्न बैटरी रेंज के साथ पहले दिसंबर 2019 को लॉन्च किया गया था।
यह स्कूटर उच्च गति और प्रदर्शन के साथ आता है और बजाज चेतक के परंपरागत डिज़ाइन को मेट्रोपोलिटन इंडियन स्टाइल में एक स्वैच के साथ मिलाता है। इसमें हाइटेक फीचर्स जैसे कि स्मार्ट इंटिग्रेटेड स्क्रीन, गियरलेस ड्राइव, और स्वच्छ रेजेनरेटिव ब्रेकिंग शामिल हैं।
Bajaj Chetak Urbane Highlight
Features | New Chetak |
Range | 113km |
Body Type | Steel Body |
Top Speed | 73kmph |
Ride Mode | Eco And Sport |
Charger | 650W |
App Connectivity | Full |
Reverse Mode | Available |
FBO Key | Available |
- गड़ौरा शुगर मिल इस तारीख होने जा रही चालू: किसानों के लिए हो सकती है राहत?
- Jio का रिचार्ज 25% तक हुआ महंगा : जाने सभी प्लान की लिस्ट
- 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price And Launch Date: Features, Design, Engine
- Hyundai Nexo Price In India: Hydrogen से चलने वाली कार जल्द होगी लॉंच
- Shlok Srivastava (Tec Burner) Net Worth: करोड़ो के संपति का कैसे बना मालिक,पढे पूरी जानकारी