गड़ौरा शुगर मिल इस तारीख होने जा रही चालू: किसानों के लिए हो सकती है राहत?

गड़ौरा शुगर मिल इस तारीख होने जा रही चालू: गड़ौरा शुगर फैक्ट्री की बात करे तो यह फैक्ट्री महाराजगंज जिले के गड़ौरा नामक स्थान पर स्थित है।यह फैक्ट्री अपनी ज्यादा मात्रा में गन्ना को पेरने के लिए आस पास के सभी जिलों में प्रसिद्ध है । फैक्ट्री के चालू होने की बात करे अभी इसके चलने के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन सूत्रों की माने तो यह फैक्ट्री नवम्बर महीने के आखिरी तक चलने की उम्मीद है।

इस तारीख को चालू होगी JHV शुगर फैक्ट्री

JHV शुगर फैक्ट्री के चालू होने के संबंध में अभी तक को ठोस जानकारी नहीं मालूम चल पाई है लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह फैक्ट्री नवम्बर महीने के आखिरी तक चलने की उम्मीद है।अभी अगले महीने में फैक्ट्री में दिए गए गन्ने का पेमेंट न देने के कारण इसके मालिक जवाहर जायसवाल का पेशी है जिसके बाद ही फैक्ट्री के चलने का एक fix डेट जारी होगा ।

किसानों में आक्रोश

पुरानी बकाया गन्ना के दाम को लेकर किसानों में आक्रोश है ।आस पास के लोग का कहना है कि फैक्ट्री पहले पेमेंट कर दे उसके बाद कोर्ट के आदेश अनुसार इसे कुछ क्षेत्र देकर यह देखा जाए कि क्या यह फैक्ट्री किसानों का पेमेंट टाइम पर करती है या फिर नहीं।

किसानों ने किया विरोध

महाराजगंज के किसान तथा गंडक नदी के उस पार बसे किसानों ने गन्ना आवंटन को लेकर विरोध किया है उनका कहना है कि हम लोग अपना गन्ना खेत में जला लेंगे लेकिन हम फैक्ट्री को अपना गन्ना नहीं देंगे।उन लोगों का कहना है कि पहले से ही मिल ने हजारों किसानों का करोड़ों का पैसा नहीं दिया है।क्या गारंटी है कि उस बार पेमेंट करेगा।। पहले बकाया पेमेंट होने के बाद ही फैक्ट्री चलने का अनुमति दी जाए।

Leave a comment