Daily Khabarhub

Abhinav Singh Success Story: माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़,फ्लावर स्टार्टअप से कैसे खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य

Abhinav Singh Success Story : अभिनव सिंह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव चिलबिला,आज़मगढ़ से ताल्लुकात रखते है।इनका सफर शुरू होता है दुनिया के सबसे बड़े कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने से लेकर अपने देश आकर फूलो की खेती करने तक।अभिनव के ये कहानी आज के युवा के लिए जो नौकरी के पीछे भागते है उनके लिए यह एक मिशाल की तरह है जिन्होंने फूलो की खेती से इतना बड़ा साम्राज्य बना दिया है।

Abhinav Singh अपने फूलों के खेत मे

Content📖

1.Abhinav Singh की शुरुआत Microsoft कंपनी से खेती की ओर

2.अभिनव सिंह के पहली खेती की शुरुआत

3.फूलो की खेती से पैसो की बरसात

4.अभिनव सिंह लोकल फार्मिंग को बढ़ावा देते है

5.इनका मुख्य लक्ष्य लोगो के ऊपर प्रभाव डालना

Abhinav Singh की शुरुआत Microsoft कंपनी से खेती की ओर

–Microsoft Headquarter–

अभिनव सिंह अपने शुरुआती दिनों में Microsoft को जॉइन किया था,इससे वे काफी अच्छ पैसा बना रहे थे लेकिन वे इससे ज्यादा खुश नही थे ।उन्हें शुरू से ही कुछ अलग और खुद से करने की ललक थी जो उन्हें विदेश से इंडिया वापस लायी।वह इंडिया आकर गुड़गांव में कुछ दिन Microsoft में काम किया लेकिन उन्होंने इसमे ज्यादा टाइम काम नही किया इसका कारण उनको कुछ हट कर करने की ललक थी और फिर उन्होंने ऐसा रास्ता चुना जिससे वह आज अपने राज्य के अलावा देश के कई राज्यो में एक मिसाल बन गए है।

अभिनव सिंह के पहली खेती की शुरुआत

अभिनव सिंह ने अपने पहले खेती की शुरुआत 2016 में जरबेरा फार्मिंग से अपनी पुस्तैनी जमीन पर की थी।जहाँ आज के समय मे लोग अपनी जमीनें बेच कर बाहर जा रहे है वही अभिनव ने खेती से एक अच्छी Income बनाने की नई मिशाल पेश कर अपने राज्य के साथ साथ दूसरे राज्य के युवा वर्ग को फार्मिंग की ओर बढ़ने का एक अवसर दिखाया है।

Gerbera Cultivation

फूलो की खेती से पैसो की बरसात

अभिनव की मेहनत 2021 में रंग लाई और इस साल अभिनव का जरबेरा Farming एक अच्छा आकर ले चुका था अब अभिनव हर महीने लगभग 1.5 लाख केवल खेती से कमाने लग गए थे इसके साथ ही उन्होंने आस पास के गरीब लोग,किसान को अपने यहाँ काम पर भी रखा था जिससे उनको अपने इस प्रोजेक्ट में काफी मदद मिली और इनका ये स्टार्टअप एक बड़े स्तर तक पहुच गया।इस स्टार्टअप से न केवल इनका बल्कि इनके पूरे गांव का भी विकास हो रहा है।आज के समय मे जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियां लोगो को काम पर से निकाल रही है वही अभिनव ने आस पास के गरीब लोगों को रोजगार देकर खुद के ग्रोथ के साथ साथ उनके भी ग्रोथ में एक अहम योगदान दे रहे है।

अभिनव सिंह लोकल फार्मिंग को देते है बढ़ावा

आज के समय मे जहाँ लोग अपनी जमीन बेचकर अपने गांव से दूर शहर में नौकरी करने जा रहे है,जिसमे ज्यादातर लोग नौजवान है उनके दिमाग मे खेती का मतलब खूब मेहनत,दिन भर पसीना बहाना है वही अभिनव का मानना है कि अगर आपके माइंड में कोई स्टार्टअप है या कोई और बिज़नेस प्लान है तो उसे आप पूरी तरह लगन के साथ करे आपको जरूर सफलता मिलेगी,हो सकता है आपका बिज़नेस या स्टार्टअप आने वाले टाइम में एक बड़े लेवल पर पहुच जाए जिसकी आपको हमेशा से तलाश रही है।अभिनव चाहते है कि आज का जो युवा वर्ग है वो Farming की तरफ बढ़े और अपने साथ साथ अपने आस पास के गरीब लोगों को रोजगार प्रदान कर उनके ग्रोथ में अहम योगदान कर।

इनका मुख्य लक्ष्य लोगो के ऊपर प्रभाव डालना

अभिनव सिंह का अब मुख्य लक्ष्य लोकल फार्मिंग को बढ़ावा देना है वे चाहते है कि प्रत्येक राज्य का युवा अब लोकल फार्मिंग की ओर अग्रसर हो,लोकल फार्मिंग से मतलब केवल फूलो की खेती से नही है बल्कि वे सभी चीज़ों के उगाने से है जो आम जनमानस के प्रतिदिन उपयोग में आती है।इससे आप न केवल अपनी ग्रोथ करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने गांव के ग्रोथ में योगदान देगे और इससे आपको अपने गांव की उन्नति देखकर जो खुशी मिलेगी वह अति आंनद का अनुभूति कराएगी।

अभिनव सिंह की Success स्टोरी एक बड़े आईटी कंपनी के जॉब से लेकर खुद का बिज़नेस करने के विश्वास और रिस्क की है। अभिनव सिंह हमे इंस्पायर करते है की अपने अंदर की आवाज को सुने। पैसा कम मिलेगा लेकिन को खुशी आपको अपने मनपसंद काम करके मिलेगी उसको हम गिन भी नई सकते। 

Read more: Abhinav Singh Success Story: माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़,फ्लावर स्टार्टअप से कैसे खड़ा किया करोड़ो का साम्राज्य
Exit mobile version